रो रो कर श्याम तुम्हे आवाज़ लगाता हूँ

रो रो कर श्याम तुम्हे आवाज़ लगाता हूँ

रो रो कर श्याम तुम्हे,
आवाज़ लगाता हूँ,
क्यों सुनते नहीं मोहन,
मैं तुमको बुलाता हूँ।।

अपने इस सेवक पर,
इतना ना ज़ुल्म करो,
कमज़ोर बड़ा हूँ मैं,
थोड़ा तो रहम करो,
कैसे अब क्या मैं करूं,
कुछ समझ ना पाता हूँ,
क्यों सुनते नहीं मोहन,
मैं तुमको बुलाता हूँ।।

करके कोशिश लाखों,
आखिर मैं हार गया,
दुनिया पूछे मुझसे,
कहाँ तेरा यार गया,
आने वाला है तू,
दिल को समझाता हूँ,
क्यों सुनते नहीं मोहन,
मैं तुमको बुलाता हूँ।।

उल्फत में छोड़ दिया,
तुमने क्यों साथ मेरा,
क्या तरस नहीं आया,
यूँ देख के हाल मेरा,
माधव तेरे चरणों में,
दुःख अपने सुनाता हूँ,
क्यों सुनते नहीं मोहन,
मैं तुमको बुलाता हूँ।।

रो रो कर श्याम तुम्हे,
आवाज़ लगाता हूँ,
क्यों सुनते नहीं मोहन,
मैं तुमको बुलाता हूँ।।


Ro Ro Kar Shyam Tumhe Aawaz | रो रो कर श्याम तुम्हे आवाज़ लगाता हूँ | Sad Shyam Bhajan | Shyam Salona

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post