तेरा साथ निभाएगा बाबा श्याम भजन
तेरा साथ निभाएगा बाबा श्याम भजन
क्यों घबराता देख के तूफान,
तुझको पार लगाएगा बाबा,
क्यों तू खुद को समझे अकेला,
तेरा साथ निभाएगा बाबा,
क्यों घबराता देख के तूफान,
तुझको पार लगाएगा बाबा।।
भरोसा किया तूने जिन पर,
उसी ने भरोसे को तोड़ा,
जो देखा मुसीबत को आते,
हर एक ने है मुख तुझसे मोड़ा,
वो देखेगा तुझपे मुसीबत,
आंचल में छुपाएगा बाबा,
क्यों तू खुद को समझे अकेला,
तेरा साथ निभाएगा बाबा,
क्यों घबराता देख के तूफान,
तुझको पार लगाएगा बाबा।।
आके बैठो बाबा के द्वारे,
वो पढ़ लेगा दुख तेरे सारे,
ये बाबा तेरे दिल की जाने,
वो आएगा तुझको बचाने,
तू बनकर बालक पुकारे,
गोदी में उठा लेगा बाबा,
क्यों तू खुद को समझे अकेला,
तेरा साथ निभाएगा बाबा,
क्यों घबराता देख के तूफान,
तुझको पार लगाएगा बाबा।।
तेरे हाल पे वो ही थे हंसते,
जो तेरे दिल में थे बसते,
ये दुनिया है शतरंज प्यारे,
लगाकर गले से ही डसते,
तू खुद का कर दे समर्पण,
‘किशोरी दास’ बनाएगा बाबा,
क्यों तू खुद को समझे अकेला,
तेरा साथ निभाएगा बाबा,
क्यों घबराता देख के तूफान,
तुझको पार लगाएगा बाबा।।
क्यों घबराता देख के तूफान,
तुझको पार लगाएगा बाबा,
क्यों तू खुद को समझे अकेला,
तेरा साथ निभाएगा बाबा,
क्यों घबराता देख के तूफान,
तुझको पार लगाएगा बाबा।।
तुझको पार लगाएगा बाबा,
क्यों तू खुद को समझे अकेला,
तेरा साथ निभाएगा बाबा,
क्यों घबराता देख के तूफान,
तुझको पार लगाएगा बाबा।।
भरोसा किया तूने जिन पर,
उसी ने भरोसे को तोड़ा,
जो देखा मुसीबत को आते,
हर एक ने है मुख तुझसे मोड़ा,
वो देखेगा तुझपे मुसीबत,
आंचल में छुपाएगा बाबा,
क्यों तू खुद को समझे अकेला,
तेरा साथ निभाएगा बाबा,
क्यों घबराता देख के तूफान,
तुझको पार लगाएगा बाबा।।
आके बैठो बाबा के द्वारे,
वो पढ़ लेगा दुख तेरे सारे,
ये बाबा तेरे दिल की जाने,
वो आएगा तुझको बचाने,
तू बनकर बालक पुकारे,
गोदी में उठा लेगा बाबा,
क्यों तू खुद को समझे अकेला,
तेरा साथ निभाएगा बाबा,
क्यों घबराता देख के तूफान,
तुझको पार लगाएगा बाबा।।
तेरे हाल पे वो ही थे हंसते,
जो तेरे दिल में थे बसते,
ये दुनिया है शतरंज प्यारे,
लगाकर गले से ही डसते,
तू खुद का कर दे समर्पण,
‘किशोरी दास’ बनाएगा बाबा,
क्यों तू खुद को समझे अकेला,
तेरा साथ निभाएगा बाबा,
क्यों घबराता देख के तूफान,
तुझको पार लगाएगा बाबा।।
क्यों घबराता देख के तूफान,
तुझको पार लगाएगा बाबा,
क्यों तू खुद को समझे अकेला,
तेरा साथ निभाएगा बाबा,
क्यों घबराता देख के तूफान,
तुझको पार लगाएगा बाबा।।
Saath Nibhayega Baba | तेरा साथ निभाएगा बाबा | Khatu Shyam Bhajan | Kishori Dass Kanishk Bhaiya | HD
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
