श्याम कलयुग के भक्तों से बचना जरा भजन

श्याम कलयुग के भक्तों से बचना जरा भजन

श्याम कलयुग के,
भक्तों से बचना ज़रा,
तुमको रिश्वत का,
चस्का लगा देंगे ये,
देंगे माखन तो होगा,
ना वो भी खरा,
दूध पानी मिला के,
पिला देंगे ये,
श्याम कलयुग के,
भक्तों से बचना ज़रा।।

श्याम तुम भोले-भाले दयालु बड़े,
पर तुम्हारे भगत श्याम चालू बड़े,
मांगते वक्त लहजा खुशामद भरा,
बाद में आंखें तुमको दिखा देंगे ये,
देंगे माखन तो होगा,
ना वो भी खरा,
दूध पानी मिला के,
पिला देंगे ये,
श्याम कलयुग के,
भक्तों से बचना ज़रा।।

काम लाखों करोड़ों का करवाएंगे,
तुमको ग्यारह रुपये में ही बहकाएंगे,
इनसे सौदा उधारी का जो कर लिया,
काम होने पे चक्कर कटा लेंगे ये,
देंगे माखन तो होगा,
ना वो भी खरा,
दूध पानी मिला के,
पिला देंगे ये,
श्याम कलयुग के,
भक्तों से बचना ज़रा।।

इनकी बातों में आना ना तुम श्याम जी,
वरना तुमको ये कर देंगे बदनाम जी,
तुमको डिस्को की देंगे सीखा ये अदा,
और डीजे पे तुमको नचा देंगे ये,
देंगे माखन तो होगा,
ना वो भी खरा,
दूध पानी मिला के,
पिला देंगे ये,
श्याम कलयुग के,
भक्तों से बचना ज़रा।।

तुम सजे संवरे इनको मिले गर कहीं,
मौका पाकर तुम्हें लूट लेंगे वहीं,
छीन लेंगे मुकुट, देंगे बंसी गिरा,
हाल बेहाल नटवर बना देंगे ये,
देंगे माखन तो होगा,
ना वो भी खरा,
दूध पानी मिला के,
पिला देंगे ये,
श्याम कलयुग के,
भक्तों से बचना ज़रा।।

श्याम कलयुग के,
भक्तों से बचना ज़रा,
तुमको रिश्वत का,
चस्का लगा देंगे ये,
देंगे माखन तो होगा,
ना वो भी खरा,
दूध पानी मिला के,
पिला देंगे ये,
श्याम कलयुग के,
भक्तों से बचना ज़रा।।


Kalyug Ke Bhagat # श्याम कलयुग के भक्तों से बचना जरा # Anu - Pooja Sharma # Latest Shyam Bhajan 2017

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post