उसे ढूंढता फिरूं मैं हूँ दीवाना सांवरे का
उसे ढूंढता फिरूं मैं हूँ दीवाना सांवरे का
उसे ढूंढता फिरूं मैं,
हूं दीवाना सांवरे का,
हूं दीवाना मैं दीवाना,
हूं दीवाना मैं दीवाना।।
मेरे दिल को गुदगुदा के,
यूं कहां पे छुप गया वो,
मेरी ओर आते~आते,
जाने क्यों रुक गया वो,
यही पूछता फिरूं मैं,
हूं दीवाना सांवरे का,
हूं दीवाना मैं दीवाना,
हूं दीवाना मैं दीवाना।।
नहीं खुद का होश मुझको,
ना जहां की कुछ खबर है,
नज़रों से मिल के नज़रें,
मदहोश इस कदर है,
बस झूमता फिरूं मैं,
हूं दीवाना सांवरे का,
हूं दीवाना मैं दीवाना,
हूं दीवाना मैं दीवाना।।
उसकी अदा अनोखी,
मेरे दिल पे राज उसका,
ग़म देके वो हंसाए,
कैसा रिवाज उसका,
घायल हुआ फिरूं मैं,
हूं दीवाना सांवरे का,
हूं दीवाना मैं दीवाना,
हूं दीवाना मैं दीवाना।।
इक बार गर मिले तो,
पूछेगा संजू उससे,
तेरी अदा का मारा,
आख़िर मिले तो किससे,
बस घूमता फिरूं मैं,
हूं दीवाना सांवरे का,
हूं दीवाना मैं दीवाना,
हूं दीवाना मैं दीवाना।।
उसे ढूंढता फिरूं मैं,
हूं दीवाना सांवरे का,
हूं दीवाना मैं दीवाना,
हूं दीवाना मैं दीवाना।।
हूं दीवाना सांवरे का,
हूं दीवाना मैं दीवाना,
हूं दीवाना मैं दीवाना।।
मेरे दिल को गुदगुदा के,
यूं कहां पे छुप गया वो,
मेरी ओर आते~आते,
जाने क्यों रुक गया वो,
यही पूछता फिरूं मैं,
हूं दीवाना सांवरे का,
हूं दीवाना मैं दीवाना,
हूं दीवाना मैं दीवाना।।
नहीं खुद का होश मुझको,
ना जहां की कुछ खबर है,
नज़रों से मिल के नज़रें,
मदहोश इस कदर है,
बस झूमता फिरूं मैं,
हूं दीवाना सांवरे का,
हूं दीवाना मैं दीवाना,
हूं दीवाना मैं दीवाना।।
उसकी अदा अनोखी,
मेरे दिल पे राज उसका,
ग़म देके वो हंसाए,
कैसा रिवाज उसका,
घायल हुआ फिरूं मैं,
हूं दीवाना सांवरे का,
हूं दीवाना मैं दीवाना,
हूं दीवाना मैं दीवाना।।
इक बार गर मिले तो,
पूछेगा संजू उससे,
तेरी अदा का मारा,
आख़िर मिले तो किससे,
बस घूमता फिरूं मैं,
हूं दीवाना सांवरे का,
हूं दीवाना मैं दीवाना,
हूं दीवाना मैं दीवाना।।
उसे ढूंढता फिरूं मैं,
हूं दीवाना सांवरे का,
हूं दीवाना मैं दीवाना,
हूं दीवाना मैं दीवाना।।
लाखों करोडो लोगो के दुःख दूर इस भजन ने किये है | सँवारे का दीवाना |खाटूश्याम भजन 2022 | Sanju Sharma
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Bhajan - Sanware Ka Diwana
Singer - Sanju Sharma
Presentation - KAILASH PUROHIT & JMD Ventures Ltd
Lable - JMD Bhakti Sagar
Singer - Sanju Sharma
Presentation - KAILASH PUROHIT & JMD Ventures Ltd
Lable - JMD Bhakti Sagar
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

