ये गोकुल और ये ग्वाले नन्दलाला तुझे पुकारे

ये गोकुल और ये ग्वाले नन्दलाला तुझे पुकारे

ये गोकुल और ये ग्वाले,
नंदलाला तुझे पुकारे,
तू आकर मुरली बजा रे,
मधुबन में रास रचा रे,
ये गोकुल और ग्वाले,
तेरा रस्ता निहारे,
मेरे प्यारे सांवरा,
तेरी मुरली बजा,
तू हम सब को नचा,
तेरी मुरली बजा,
तू हम सब को नचा।।

मुरली बजाने वाला तू,
सबको नचाने वाला तू,
दुनिया बनाने वाला तू,
दुनिया चलाने वाला तू,
दुनिया को इंतजार है,
तुझसे बड़ा ही प्यार है,
तेरी झलक जो देख ले,
बेड़ा सभी का पार है,
नटखट आ रे,
झटपट आ रे,
अब देर ना लगा,
तेरी मुरली बजा,
तू हम सब को नचा,
तेरी मुरली बजा,
तू हम सब को नचा।।

सबको हंसाने वाला तू,
सबको लुभाने वाला तू,
गिरते हुए को थामकर,
ऊपर उठाने वाला तू,
काला सा तेरा रंग है,
प्यारा सा तेरा ढंग है,
सबके मन को भा गया,
हर दिल में तू समा गया,
नटखट आ रे,
झटपट आ रे,
अब देर ना लगा,
तेरी मुरली बजा,
तू हम सब को नचा,
तेरी मुरली बजा,
तू हम सब को नचा।।

कैसे जिएंगे सांवरा,
बिन तेरे संसार में,
नैया खड़ी है सांवरा,
बिच भंवर मजधार में,
मुरली बजाकर आ भी जा,
और हमको तू ही बचा,
नटखट आ रे,
झटपट आ रे,
अब देर ना लगा,
तेरी मुरली बजा,
तू हम सब को नचा,
तेरी मुरली बजा,
तू हम सब को नचा।।

ये गोकुल और ये ग्वाले,
नंदलाला तुझे पुकारे,
तू आकर मुरली बजा रे,
मधुबन में रास रचा रे,
ये गोकुल और ग्वाले,
तेरा रस्ता निहारे,
मेरे प्यारे सांवरा,
तेरी मुरली बजा,
तू हम सब को नचा,
तेरी मुरली बजा,
तू हम सब को नचा।।


बृज का हिट भजन । ये गोकुल और ये ग्वाले | Brij , vrindavan Krishna Bhajan | Akshita Rajput

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post