हारे का सहारा साँवरिया भजन
हारे का सहारा साँवरिया भजन
हारे का सहारा सांवरिया,
डूबे का किनारा सांवरिया,
कण कण में नज़ारा सांवरिया,
प्राणों से प्यारा सांवरिया,
सांवरा मेरा सांवरा,
सांवरा मेरा सांवरा।।
बह न जाऊं मैं कहीं,
लोभ के बहाव में,
डूब जाऊं बस प्रभु,
मैं तेरे लगाव में,
मेरी बाँह पकड़ ले सांवरिया,
बाँहों में जकड़ ले सांवरिया,
कहीं छूट न जाऊं सांवरिया,
कहीं टूट न जाऊं सांवरिया।।
राहें मेरी तुमसे हैं,
चाहें मेरी तुमसे हैं,
तेरा आसरा प्रभु,
आशाएं मेरी तुमसे हैं,
कहीं भटक न जाऊं सांवरिया,
कहीं अटक न जाऊं सांवरिया,
मेरी आन बचा लो सांवरिया,
मेरी शान संभालो सांवरिया।।
मुझको मिल गए हो तुम,
मुझको क्या कमी है,
मेरा आसमां तू है सांवरे,
तू ही मेरी ज़मीं है,
मेरी लाज बचैया सांवरिया,
मेरा कृष्ण कन्हैया सांवरिया,
तीन बाणधारी सांवरिया,
लीले की सवारी सांवरिया।।
हारे का सहारा सांवरिया,
डूबे का किनारा सांवरिया,
कण कण में नज़ारा सांवरिया,
प्राणों से प्यारा सांवरिया,
सांवरा मेरा सांवरा,
सांवरा मेरा सांवरा।।
डूबे का किनारा सांवरिया,
कण कण में नज़ारा सांवरिया,
प्राणों से प्यारा सांवरिया,
सांवरा मेरा सांवरा,
सांवरा मेरा सांवरा।।
बह न जाऊं मैं कहीं,
लोभ के बहाव में,
डूब जाऊं बस प्रभु,
मैं तेरे लगाव में,
मेरी बाँह पकड़ ले सांवरिया,
बाँहों में जकड़ ले सांवरिया,
कहीं छूट न जाऊं सांवरिया,
कहीं टूट न जाऊं सांवरिया।।
राहें मेरी तुमसे हैं,
चाहें मेरी तुमसे हैं,
तेरा आसरा प्रभु,
आशाएं मेरी तुमसे हैं,
कहीं भटक न जाऊं सांवरिया,
कहीं अटक न जाऊं सांवरिया,
मेरी आन बचा लो सांवरिया,
मेरी शान संभालो सांवरिया।।
मुझको मिल गए हो तुम,
मुझको क्या कमी है,
मेरा आसमां तू है सांवरे,
तू ही मेरी ज़मीं है,
मेरी लाज बचैया सांवरिया,
मेरा कृष्ण कन्हैया सांवरिया,
तीन बाणधारी सांवरिया,
लीले की सवारी सांवरिया।।
हारे का सहारा सांवरिया,
डूबे का किनारा सांवरिया,
कण कण में नज़ारा सांवरिया,
प्राणों से प्यारा सांवरिया,
सांवरा मेरा सांवरा,
सांवरा मेरा सांवरा।।
श्री श्याम प्रार्थना- हारे का सहारा साँवरिया ~ Manish Madhur ~ Sanwara Mera Sanwara
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
