मुझे गुरुदेव के चरणों की सेवा मिल गई होती

मुझे गुरुदेव के चरणों की सेवा मिल गई होती

मुझे गुरुदेव के चरणों की,
सेवा मिल गई होती,
भटकता यूं नहीं दर दर,
शरण जो मिल गई होती।।

फंसा हूं मोह माया में,
तुम ही आकर निकालो अब,
ज्ञान की ज्योत से गुरुवर,
तुम ही मुझको निखारो अब,
मुझे भी आपकी थोड़ी,
दया जो मिल गई होती,
भटकता यूं नहीं दर दर,
शरण जो मिल गई होती।।

जगत रिश्तों का बंधन है,
बड़ा गहरा समंदर है,
मुझे विश्वास है इतना,
गुरु करुणा के सागर हैं,
बिखरता यूं नहीं जीवन,
प्रभु माला जपी होती,
भटकता यूं नहीं दर दर,
शरण जो मिल गई होती।।

मुझे गुरुदेव के चरणों की,
सेवा मिल गई होती,
भटकता यूं नहीं दर दर,
शरण जो मिल गई होती।।


guru sharan jo mil gayi hoti | guru bhajan | guru ji | pandit manoj nagar |

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post