जो भी चाहे सुना दे फैसला स्वीकार है
जो भी चाहे सुना दे फैसला स्वीकार है
जो भी चाहे सुना दे, फैसला स्वीकार है,
आ गया तेरी शरण, तू तो पालनहार है।
सेठ है तू सांवरा, तेरा ही ये दरबार है,
मैं भिखारी, मांग मेरी — मेरा भी तो अधिकार है।
जो भी चाहे सुना दे, फैसला स्वीकार है।।
कर सदा देता है तू, तो माफ भी करता तू ही,
हारे का तुझको सहारा, लोग न कहते यूँ ही।
कब तलक खता फिरूंगा, दर-ब-दर की ठोकरें,
जीतना चाहूं मैं फिर भी, फिर भी क्यों हार है?
जो भी चाहे सुना दे, फैसला स्वीकार है।।
तू अगर चाहे तो कुछ मुश्किल नहीं तेरे लिए,
सोच कर तो देख रे, तू ख़ास है मेरे लिए।
मैं गिरा हूं वक़्त और हालात की आगोश में,
थाम ले बाहें मेरी, तुझसे ही फरियाद है।
जो भी चाहे सुना दे, फैसला स्वीकार है।।
मेरा तुझपे है भरोसा, वो नहीं ये जानते,
फूल है मासूम सा, मेरी तरफ ही देखते।
कर सके जितने बहाने, कर लिए तकलीफ सब,
आरज़ू छोटी सी है — छोटा मेरा परिवार है।
जो भी चाहे सुना दे, फैसला स्वीकार है।।
आ गया तेरी शरण, तू तो पालनहार है।
सेठ है तू सांवरा, तेरा ही ये दरबार है,
मैं भिखारी, मांग मेरी — मेरा भी तो अधिकार है।
जो भी चाहे सुना दे, फैसला स्वीकार है।।
कर सदा देता है तू, तो माफ भी करता तू ही,
हारे का तुझको सहारा, लोग न कहते यूँ ही।
कब तलक खता फिरूंगा, दर-ब-दर की ठोकरें,
जीतना चाहूं मैं फिर भी, फिर भी क्यों हार है?
जो भी चाहे सुना दे, फैसला स्वीकार है।।
तू अगर चाहे तो कुछ मुश्किल नहीं तेरे लिए,
सोच कर तो देख रे, तू ख़ास है मेरे लिए।
मैं गिरा हूं वक़्त और हालात की आगोश में,
थाम ले बाहें मेरी, तुझसे ही फरियाद है।
जो भी चाहे सुना दे, फैसला स्वीकार है।।
मेरा तुझपे है भरोसा, वो नहीं ये जानते,
फूल है मासूम सा, मेरी तरफ ही देखते।
कर सके जितने बहाने, कर लिए तकलीफ सब,
आरज़ू छोटी सी है — छोटा मेरा परिवार है।
जो भी चाहे सुना दे, फैसला स्वीकार है।।
Jo Bhi Tu Chahe Sunade #Beautiful Krishna Bhajan #Sh. Chandra Shekhar Sharma Lahari
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
➤Album :- Gungan
➤Song :- Jo Bhi Tu Chahe Sunade
➤Singer :- Chander Shekhar Sharma (Lahari)
➤Music :- Raj Malkaniya
➤Writer :- Chander Shekhar Sharma (Lahari)
➤ Label :- Vianet Media
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
