सदा अपनी रसना को रस मये बना दे

सदा अपनी रसना को रस मये बना दे


श्री राधे श्री राधे श्री राधे जपा ले
सदा अपनी रसना को रसमयी बना ले,
श्री राधे श्री राधे श्री राधे जपा ले॥

इसी जप से कष्टों का संहार होगा,
इसी जप से पापों का प्रतिकार होगा।
इसी जप से नरतन का श्रृंगार होगा,
इसी जप से प्रभु तुझसे स्वीकार होगा।
तू श्वासों की दिन-रैन माला बनाकर,
श्री राधे श्री राधे श्री राधे जपा कर॥

इसी जप से तू आत्मवलवान होगा,
इसी जप से कर्त्तव्य ज्ञानवान होगा।
इसी जप से संतों में सम्मान होगा,
इसी जप से संतुष्ट भगवान होगा।
अकेले ही या साथ सबको मिलाकर,
श्री राधे श्री राधे श्री राधे जपा कर॥

जब-जब तेरा मन कुछ ललचाने लगे,
रसिकों के रस-पंथ पर जाने लगे।
मज़ा श्री राधे नाम का आने लगे,
राधे ही राधे हर ओर छाने लगे।
तो कुछ प्रेम-बिंदु दृग से बहाकर,
श्री राधे श्री राधे श्री राधे जपा कर॥


सदा अपनी रसना को रसमय बनाकर Sada Apni Rasna Ko Rasmay Banakar, Krishna Bhajan,BRAJ SHARWARI,Audio

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post