ढोल वाले ढोल बजा कीर्ति ने लाली जाई
ढोल वाले ढोल बजा कीर्ति ने लाली जाई
ढोल वाले ढोल बजा, कीर्ति ने लाली जाई
ढोल वाले ढोल बजा, कीर्ति ने लाली जाई,
कीर्ति ने लाली जाई, बरसाने में बजी बधाई॥
सज-धज कर सब सखियाँ आईं, गाने लगीं बधाई,
रुनक-झुनक सब सखियाँ नाचें, माँगें आज बधाई॥
ढोल वाले ढोल बजा, कीर्ति ने लाली जाई॥
बरसाने के भाग जगे हैं, राधा प्यारी आई,
गली-गली में धूम मची है, नाचे नर-नारी समाई॥
ढोल वाले ढोल बजा, कीर्ति ने लाली जाई॥
लाली तीन लोक से न्यारी, संतों को मन भाई,
ऐसा प्यारा दृश्य देखकर, रसिकों ने महिमा गाई॥
ढोल वाले ढोल बजा, कीर्ति ने लाली जाई॥
माधव दास की क्या थी हस्ती? सब तूने ही बनाई,
संतों की कृपा के बल से, बधाई तुझ पर छाई॥
ढोल वाले ढोल बजा, कीर्ति ने लाली जाई॥
ढोल वाले ढोल बजा, कीर्ति ने लाली जाई,
कीर्ति ने लाली जाई, बरसाने में बजी बधाई॥
सज-धज कर सब सखियाँ आईं, गाने लगीं बधाई,
रुनक-झुनक सब सखियाँ नाचें, माँगें आज बधाई॥
ढोल वाले ढोल बजा, कीर्ति ने लाली जाई॥
बरसाने के भाग जगे हैं, राधा प्यारी आई,
गली-गली में धूम मची है, नाचे नर-नारी समाई॥
ढोल वाले ढोल बजा, कीर्ति ने लाली जाई॥
लाली तीन लोक से न्यारी, संतों को मन भाई,
ऐसा प्यारा दृश्य देखकर, रसिकों ने महिमा गाई॥
ढोल वाले ढोल बजा, कीर्ति ने लाली जाई॥
माधव दास की क्या थी हस्ती? सब तूने ही बनाई,
संतों की कृपा के बल से, बधाई तुझ पर छाई॥
ढोल वाले ढोल बजा, कीर्ति ने लाली जाई॥
राधा अष्टमी स्पेशल भजन बधाई हो || ढोल वाले ढोल बजा कीरत ने लाली जाई || माधौ बिहारी दास || व्रज रस
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
