मुझे रोज सतावे श्याम रात को सपने में

मुझे रोज सतावे श्याम रात को सपने में

मुझे रोज सतावे श्याम रात को सपने में,
तोहे रोज सताऊंगा रात को सपने में।।

रात में आके खिड़की खोले, 
खिड़की खोले मेरी बहिया मरोड़े,
मुझे खूब रुलावे श्याम रात को सपने में,
मुझे रोज सतावे श्याम रात को सपने में।।

चुपके चुपके घर मैं आऊं, 
घर मैं आऊं मैं माखन चुराऊं,
तेरी दहिया पी जाऊंगा रात को सपने में,
मुझे रोज सतावे श्याम रात को सपने में।।

मैं हूं गोरी, तू है काला, 
मैं हूं रानी, तू है ग्वाला,
काला कह के मत न चिढ़ावे, 
राधा अब न बात बनावे,
तू करती मोहे पसंद रात को सपने में,
मुझे रोज सतावे श्याम रात को सपने में।।


दीवाने बन जाओगे इस कृष्ण भजन के : Mohe Roz Satawe Shyam : Superhit Krishna Bhajan : krishana Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 

➤Song : Mohe Roz Satawe Shyam 
➤Singer - Beti Priyanka 
➤Lyrics - Traditional 
➤Music - Vikash Chaudhary

यह भजन भी देखिये

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post