मेरा चैन वैन सब खो गया

मेरा चैन वैन सब खो गया

दिल दीवाना श्याम का, मेरा चैन वैन सब खो गया,
सब हो गया मेरे श्याम का,
दिल दीवाना श्याम का।।

मीठी मीठी बातें करता है, देखो मन में कैसे मुस्काता है,
बंसी की नोक पे ये सब को, देखो ऊँगली पे कैसे नचाता है,
मेरी सुध बुध जैसे खो गई, मैं हो गई पूरी श्याम की,
दिल दीवाना श्याम का, मेरा चैन वैन सब खो गया।।

मन मेरा कहीं लगता न,
और समजे न श्याम के बिना,
कैसे मैं बताऊं कैसे कटता मेरा दिन चैन और शाम,
मैं पल पल जपती रहती माला, मेरे श्याम घनश्याम का,
दिल दीवाना श्याम का, मेरा चैन वैन सब खो गया।।


2021 आ गया डीजे पर धूम मचने वाला श्याम भजन || Dil Deewana Shyam Ka Dj Remix || Dance Special Shyam

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post