सांवरा ले ले परीक्षा जितना जी करे
सांवरा ले ले परीक्षा जितना जी करे
सांवरा ले ले परीक्षा, जितना जी करे,
महारो घड़ मग न होवे, पर तो विश्वास सांवरा,
सांवरा ले ले परीक्षा, जितना जी करे।।
सांवरा, हिवड़े के कण-कण माहिं तू वसा,
महारो कलजियो दिखलावा थाने चीर सांवरा,
ले ले परीक्षा, जितना जी करे।।
सांवरा, जितना भी दुखड़ा आवे, ना डरा,
ना डरा, ना डरा,
ये तो लेता रहे हर दम तेरो नाम सांवरा,
ले ले परीक्षा, जितना जी करे।।
सांवरा, तेरो है, तेरो बन कर जीव ज्या,
तेरे श्रीचरणा में व्यर्थ जीवन काट सांवरा,
ले ले परीक्षा, जितना जी करे।।
महारो घड़ मग न होवे, पर तो विश्वास सांवरा,
सांवरा ले ले परीक्षा, जितना जी करे।।
सांवरा, हिवड़े के कण-कण माहिं तू वसा,
महारो कलजियो दिखलावा थाने चीर सांवरा,
ले ले परीक्षा, जितना जी करे।।
सांवरा, जितना भी दुखड़ा आवे, ना डरा,
ना डरा, ना डरा,
ये तो लेता रहे हर दम तेरो नाम सांवरा,
ले ले परीक्षा, जितना जी करे।।
सांवरा, तेरो है, तेरो बन कर जीव ज्या,
तेरे श्रीचरणा में व्यर्थ जीवन काट सांवरा,
ले ले परीक्षा, जितना जी करे।।
भगवान पर भरोसा कैसा होना चाहिए सुने इस भजन में || Khatu Shyam Bhajan || Saurabh Madhukar
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Khatu Shyam Bhajan : Saanwra Le Le Pariksha Jitno Ji Kare..
Singer : Saurabh-Madhukar (Kolkata)
Music Label : Sur Saurabh Industries.
यह भजन भी देखिये
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
