साईं से अगर एक पल भ तू लगन लगाएगा

साईं से अगर एक पल भ तू लगन लगाएगा

साईं से अगर एक पल भी,
तू लगन लगाएगा,
सच यही है साई तेरी,
जिंदगी बनाएगा।

साईं राम जपता है जो,
साईं को वो प्यारा है,
मन में साईं बस जाए तो,
समझो वारा न्यारा है।
साईं तुझपे भी खुशियों की,
रौशनी लुटाएगा,
सच यही है साईं तेरी।

सौ दुखों की एक दवा है,
वो है नाम साईं का,
मैं नहीं ये सब कहते हैं,
सच्चा धाम साईं का।
साईं राम जपले मन से,
चैन तू भी पाएगा,
सच यही है साईं तेरी।

साईं से अगर एक पल भी,
तू लगन लगाएगा,
सच यही है साईं तेरी,
जिंदगी बनाएगा।


Sai Se Agar Ik Pal Bhi

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

Sai Se Agar Ik Pal Bhi · Tripti Shakya · Ajay Prasanna · Sushil
Sai Baba Ke Darbar Chale
 
साईं बाबा से एक पल भी सच्ची लगन और श्रद्धा से जुड़ने पर जीवन में बदलाव आ जाता है। साईं राम का नाम जपने वाला व्यक्ति साईं बाबा को प्रिय होता है। जब मन में साईं बाबा का वास हो जाता है, तो जीवन विशेष और सुखमय हो जाता है। साईं बाबा अपने भक्तों पर खुशियों की रौशनी बरसाते हैं और उनके जीवन को संवार देते हैं।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post