रूस ना जावीं मोहन मेरे जीवन मेरा सहारे तेरे
रूस ना जावीं मोहन मेरे जीवन मेरा सहारे तेरे
रूस ना जावीं मोहन मेरे, जीवन मेरा सहारे तेरे
चंगे माड़े असीं हां तेरे, माफ़ तू करदे अवगुण मेरे
हाथ रहे तेरा सर ते मेरे, जीवन मेरा सहारे तेरे
रूस ना जावीं मोहन मेरे...
अपने पराये ताने मारदे, वास्ते तैनू मेरे प्यार दे
अपना बना ले प्रीतम मेरे, जीवन मेरा सहारे तेरे
रूस ना जावीं मोहन मेरे...
तू रुसेया ते किस दर जावां, हाल दिलां दा किसनू सुनवा
कौन सुनेगा दुखड़े मेरे, जीवन मेरा सहारे तेरे
रूस ना जावीं मोहन मेरे...
मेरा जीवन काहदा जीवन, तेरी याद बिना जो बीते,
मेरी निभ जावे दर ते तेरे, जीवन मेरा सहारे तेरे
रूस ना जावीं मोहन मेरे...
चंगे माड़े असीं हां तेरे, माफ़ तू करदे अवगुण मेरे
हाथ रहे तेरा सर ते मेरे, जीवन मेरा सहारे तेरे
रूस ना जावीं मोहन मेरे...
अपने पराये ताने मारदे, वास्ते तैनू मेरे प्यार दे
अपना बना ले प्रीतम मेरे, जीवन मेरा सहारे तेरे
रूस ना जावीं मोहन मेरे...
तू रुसेया ते किस दर जावां, हाल दिलां दा किसनू सुनवा
कौन सुनेगा दुखड़े मेरे, जीवन मेरा सहारे तेरे
रूस ना जावीं मोहन मेरे...
मेरा जीवन काहदा जीवन, तेरी याद बिना जो बीते,
मेरी निभ जावे दर ते तेरे, जीवन मेरा सहारे तेरे
रूस ना जावीं मोहन मेरे...
Rus Na Javi Mohan Mere || रूस न जावी मोहन मेरे || Heart Touching Krishna Bhajan || HD || FULL SONG
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Album : Radha Rani Ke Charno Me
Song : Rus Na Javi Mohan Mere
Singer Name: Sadhvi Purnima Ji
Music : Bijender Singh
Lyrics : SADHVI PURNIMA JI
यह भजन भी देखिये
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
