तूने जो हाथ थामा मंजिल की फिक्र क्या है
तूने जो हाथ थामा मंजिल की फिक्र क्या है
तूने जो हाथ थामा,
मंजिल की फिक्र क्या है,
तेरे ही साथ चलना,
तेरे ही साथ चलना,
तेरी ही सारी राहें,
तूने जो हाथ थामा,
मंजिल की फिक्र क्या है।।
तेरी दया से बाबा,
कारोबार मेरा चलता,
सर पे जो हाथ तेरा,
परिवार मेरा पलता,
तुझे दिल में है बसाया,
तुझे दिल में है बसाया,
बाबा तू ही हर जगह है,
तूने जो हाथ थामा,
मंजिल की फिक्र क्या है।।
चरणों में बैठकर के,
सूरत तेरी निहारू,
प्यारा सा लगे कितना,
बाबा नजरों में उतारू,
कहीं और दिल न लगता,
कहीं और दिल न लगता,
नजरों ने जो ठगा है,
तूने जो हाथ थामा,
मंजिल की फिक्र क्या है।।
तुझसे मैं क्या मांगूं,
औकात क्या है मेरी,
देता तू खुद-ब-खुद ही,
खुशकिस्मती है मेरी,
देख तेरी कृपा को,
देख तेरी कृपा को,
मेरा अश्क ये बहा है,
तूने जो हाथ थामा,
मंजिल की फिक्र क्या है।।
आकाश का सहारा,
एक तू ही लखदातारी,
जीवन की डोर सौपी,
तेरे हाथों में मुरारी,
मतलब से सारे रिश्ते,
मतलब से सारे रिश्ते,
एक तू ही तो सगा है,
तूने जो हाथ थामा,
मंजिल की फिक्र क्या है।।
तूने जो हाथ थामा,
मंजिल की फिक्र क्या है,
तेरे ही साथ चलना,
तेरे ही साथ चलना,
तेरी ही सारी राहें,
तूने जो हाथ थामा,
मंजिल की फिक्र क्या है।
मंजिल की फिक्र क्या है,
तेरे ही साथ चलना,
तेरे ही साथ चलना,
तेरी ही सारी राहें,
तूने जो हाथ थामा,
मंजिल की फिक्र क्या है।।
तेरी दया से बाबा,
कारोबार मेरा चलता,
सर पे जो हाथ तेरा,
परिवार मेरा पलता,
तुझे दिल में है बसाया,
तुझे दिल में है बसाया,
बाबा तू ही हर जगह है,
तूने जो हाथ थामा,
मंजिल की फिक्र क्या है।।
चरणों में बैठकर के,
सूरत तेरी निहारू,
प्यारा सा लगे कितना,
बाबा नजरों में उतारू,
कहीं और दिल न लगता,
कहीं और दिल न लगता,
नजरों ने जो ठगा है,
तूने जो हाथ थामा,
मंजिल की फिक्र क्या है।।
तुझसे मैं क्या मांगूं,
औकात क्या है मेरी,
देता तू खुद-ब-खुद ही,
खुशकिस्मती है मेरी,
देख तेरी कृपा को,
देख तेरी कृपा को,
मेरा अश्क ये बहा है,
तूने जो हाथ थामा,
मंजिल की फिक्र क्या है।।
आकाश का सहारा,
एक तू ही लखदातारी,
जीवन की डोर सौपी,
तेरे हाथों में मुरारी,
मतलब से सारे रिश्ते,
मतलब से सारे रिश्ते,
एक तू ही तो सगा है,
तूने जो हाथ थामा,
मंजिल की फिक्र क्या है।।
तूने जो हाथ थामा,
मंजिल की फिक्र क्या है,
तेरे ही साथ चलना,
तेरे ही साथ चलना,
तेरी ही सारी राहें,
तूने जो हाथ थामा,
मंजिल की फिक्र क्या है।
Fikar Kya Hai - Akash Arora | निर्जला एकादशी special | फ़िकर क्या है | Full Video Bhajan | 2025
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखियेऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
