जगन्नाथ जगन्नाथ चक्‍का नैना चक्‍का नैना

जगन्नाथ जगन्नाथ चक्‍का नैना चक्‍का नैना

जगन्नाथ, जगन्नाथ, चक्‍का नैना चक्‍का नैना,
नीलाचल वाले, तू ना संभाले तो हमें कौन संभाले।
जगन्नाथ...

मेरी नाव सिर्फ़ एक तेरे सहारे,
तू ना संभाले तो हमें कौन संभाले।
जगन्नाथ, जगन्नाथ, चक्‍का नैना चक्‍का नैना,
नीलाचल वाले, तू ना संभाले तो हमें कौन संभाले।
जगन्नाथ...

तुझे छोड़ जाऊं मैं अब किस-किस के द्वारे,
तू ना संभाले तो हमें कौन संभाले।
जगन्नाथ, जगन्नाथ, चक्‍का नैना चक्‍का नैना,
नीलाचल वाले, तू ना संभाले तो हमें कौन संभाले।
जगन्नाथ...

जगन्नाथ स्वामी, मेरे नैना के तारे,
मेरे सारे काज स्वामी, आप ही सवारे।
जगन्नाथ, जगन्नाथ, चक्‍का नैना चक्‍का नैना,
नीलाचल वाले, तू ना संभाले तो हमें कौन संभाले।
जगन्नाथ...


Jagannath Chaka Nain | Tu Na Sambhale To - Bhajan | Indresh Ji Maharaj #jagannath #bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
सुंदर भजन में जीवन की नाव को डगमगाते देख एकमात्र सहारा श्रीजगन्नाथजी को माना गया है। मन ये विश्वास रखता है कि जब सारी दुनिया छूट जाए, तब भी श्रीजगन्नाथजी का आशीर्वाद ही संभालता है।
हर कदम पर लगता है कि श्रीजगन्नाथजी की कृपा ही इंसान को तूफानों से पार ले जाती है। और कोई नहीं, बस वही हैं जो हर मुश्किल में साथ देते हैं। दूसरे दरवाजों की खोज छोड़, मन सिर्फ श्रीजगन्नाथजी के चरणों में शांति पाता है। उनके बिना कोई और ठिकाना नहीं, जो हर दुख में साथ निभाए।
 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर, आध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post