जब जब ग्यारस है आए बस खाटू ही नज़र आए
जब जब ग्यारस है आए बस खाटू ही नज़र आए
जब~जब ग्यारस है आए,
बस खाटू ही नज़र आए,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे।।
दर्शन करके तेरा प्रभु,
मैं झूम जाता हूं,
चाहे कितना भी हो ग़म,
मैं भूल जाता हूं,
आंखों ही आंखों में,
तुमसे कुछ बात हो जाए,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे।।
तेरा नाम लेते ही,
मन की बगिया खिलती है,
एक टूटे हुए दिल को,
सांसें सी मिलती है,
तेरे दर पे मेरा ये सर,
हर बार झुक जाए,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे।।
कीर्तन तेरा बाबा,
जब कानों में पड़ता है,
दुःख~दर्द विशु का,
सुनते ही मिटता है,
मन में भाव आता है,
अब ये ग्यारस ना जाए,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे।।
जब~जब ग्यारस है आए,
बस खाटू ही नज़र आए,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे।।
बस खाटू ही नज़र आए,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे।।
दर्शन करके तेरा प्रभु,
मैं झूम जाता हूं,
चाहे कितना भी हो ग़म,
मैं भूल जाता हूं,
आंखों ही आंखों में,
तुमसे कुछ बात हो जाए,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे।।
तेरा नाम लेते ही,
मन की बगिया खिलती है,
एक टूटे हुए दिल को,
सांसें सी मिलती है,
तेरे दर पे मेरा ये सर,
हर बार झुक जाए,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे।।
कीर्तन तेरा बाबा,
जब कानों में पड़ता है,
दुःख~दर्द विशु का,
सुनते ही मिटता है,
मन में भाव आता है,
अब ये ग्यारस ना जाए,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे।।
जब~जब ग्यारस है आए,
बस खाटू ही नज़र आए,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे,
तू खींचे हाथ मेरा ओ सांवरे।।
ओ सांवरे ~ O Sanware || VISHU GARG || LATEST KHATU SHYAM BHAJAN 2022 || SCI BHAJAN OFFICIAL
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
