कीर्तन है वीर बजरंग का नच नच कर इनको मना
कीर्तन है वीर बजरंग का नच नच कर इनको मना
कीर्तन है वीर बजरंग का,
नच~नच कर इनको मना,
तभी तो बाबा आएंगे,
राम गुण गाएंगे,
कीर्तन होगा आज,
कीर्तन होगा आज।।
पैरों में घुंघरू बांधे,
जब नाचे हनुमाना,
प्रभु राम को रिझाए,
ऐसा है जग ने माना,
उनपे दया की दृष्टि,
रखते हैं मेरे बाबा,
जो सच्चे दिल से ध्यावे,
पाते हैं सबसे ज्यादा,
है अति बलवाना,
सारे जग ने है माना,
अब तू भी ले ले नाम,
जब माने हनुमान,
नहीं होगा अनुमान,
ऐसा बनेगा तेरा काम,
तभी तो बाबा आएंगे,
राम गुण गाएंगे,
कीर्तन होगा आज,
कीर्तन होगा आज।।
कहते हैं दुनिया वाले,
सीने में राम तेरे,
जपता रहा है कमली,
दर पे लगाके फेरे,
मंगल और शनि को,
तेरे दर पर जो भी आए,
जीवन के बिगड़े काम को,
इक पल में वो बनाए,
मैं तो आऊं तेरे दर,
मुझे मिलता है वर,
ना छोड़ूंगा तेरा दर,
तुम आओ इस दर,
ये है अजर~अमर,
इन्हें मिलके याद तो कर,
तभी तो बाबा आएंगे,
राम गुण गाएंगे,
कीर्तन होगा आज,
कीर्तन होगा आज।।
कीर्तन है वीर बजरंग का,
नच~नच कर इनको मना,
तभी तो बाबा आएंगे,
राम गुण गाएंगे,
कीर्तन होगा आज,
कीर्तन होगा आज।।
नच~नच कर इनको मना,
तभी तो बाबा आएंगे,
राम गुण गाएंगे,
कीर्तन होगा आज,
कीर्तन होगा आज।।
पैरों में घुंघरू बांधे,
जब नाचे हनुमाना,
प्रभु राम को रिझाए,
ऐसा है जग ने माना,
उनपे दया की दृष्टि,
रखते हैं मेरे बाबा,
जो सच्चे दिल से ध्यावे,
पाते हैं सबसे ज्यादा,
है अति बलवाना,
सारे जग ने है माना,
अब तू भी ले ले नाम,
जब माने हनुमान,
नहीं होगा अनुमान,
ऐसा बनेगा तेरा काम,
तभी तो बाबा आएंगे,
राम गुण गाएंगे,
कीर्तन होगा आज,
कीर्तन होगा आज।।
कहते हैं दुनिया वाले,
सीने में राम तेरे,
जपता रहा है कमली,
दर पे लगाके फेरे,
मंगल और शनि को,
तेरे दर पर जो भी आए,
जीवन के बिगड़े काम को,
इक पल में वो बनाए,
मैं तो आऊं तेरे दर,
मुझे मिलता है वर,
ना छोड़ूंगा तेरा दर,
तुम आओ इस दर,
ये है अजर~अमर,
इन्हें मिलके याद तो कर,
तभी तो बाबा आएंगे,
राम गुण गाएंगे,
कीर्तन होगा आज,
कीर्तन होगा आज।।
कीर्तन है वीर बजरंग का,
नच~नच कर इनको मना,
तभी तो बाबा आएंगे,
राम गुण गाएंगे,
कीर्तन होगा आज,
कीर्तन होगा आज।।
जब नचे हनुमाना || Jab Nache Hanumana || Amarkant Mishra || Shyamal Bhakti || New Hit Bhajan 2022
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
