भगवान में आज बहुत पछताया भजन
भगवान में आज बहुत पछताया भजन
अपने किए पर तो भगवान में आज बहुत पछताया,
पापों की गाड़ी सर पर उठा, तेरे द्वार पर आया।
जय जय राम कृष्ण हरे,
बोलो राम कृष्ण हरे,
जय जय राम कृष्ण हरे,
बोलो राम कृष्ण हरे,
जय जय राम कृष्ण हरे।
किया नहीं, किया हो नहीं सकता,
कौन यत्न किया जाए,
चला गया जो समय,
लौटकर वापस कैसे आए।
मैं कितना बेबस हूं,
बस में कुछ भी कर न पाया,
पापों की गठरी सर पर उठा,
तेरे द्वार पर आया।
जय जय राम कृष्ण हरे,
बोलो राम कृष्ण हरे,
जय जय राम कृष्ण हरे,
बोलो राम कृष्ण हरे,
जय जय राम कृष्ण हरे।
जी चाहे मैं रो रो के,
ये मन की आग बुझाऊं,
इतना रोने को मैं अपने,
आंसू कहां से लाऊं।
मैं कितना बेबस हूं,
बस में कुछ भी कर न पाया,
पापों की गठरी सर पर उठा,
तेरे द्वार पर आया।
जय जय राम कृष्ण हरे,
बोलो राम कृष्ण हरे,
जय जय राम कृष्ण हरे,
बोलो राम कृष्ण हरे,
जय जय राम कृष्ण हरे।
पापों की गाड़ी सर पर उठा, तेरे द्वार पर आया।
जय जय राम कृष्ण हरे,
बोलो राम कृष्ण हरे,
जय जय राम कृष्ण हरे,
बोलो राम कृष्ण हरे,
जय जय राम कृष्ण हरे।
किया नहीं, किया हो नहीं सकता,
कौन यत्न किया जाए,
चला गया जो समय,
लौटकर वापस कैसे आए।
मैं कितना बेबस हूं,
बस में कुछ भी कर न पाया,
पापों की गठरी सर पर उठा,
तेरे द्वार पर आया।
जय जय राम कृष्ण हरे,
बोलो राम कृष्ण हरे,
जय जय राम कृष्ण हरे,
बोलो राम कृष्ण हरे,
जय जय राम कृष्ण हरे।
जी चाहे मैं रो रो के,
ये मन की आग बुझाऊं,
इतना रोने को मैं अपने,
आंसू कहां से लाऊं।
मैं कितना बेबस हूं,
बस में कुछ भी कर न पाया,
पापों की गठरी सर पर उठा,
तेरे द्वार पर आया।
जय जय राम कृष्ण हरे,
बोलो राम कृष्ण हरे,
जय जय राम कृष्ण हरे,
बोलो राम कृष्ण हरे,
जय जय राम कृष्ण हरे।
तेरी रहमत से प्रेमी तेरे सांवरे बहुत ही प्यारा भजन है जरुर सुने
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
