आँख में असुवन धार अब जग से गया मैं हार भजन
आँख में असुवन धार अब जग से गया मैं हार भजन
आंख में अस्रुधार,
अब जग से गया मैं हार,
तू है मेरा आधार,
सुना तू बड़ा दयालु है,
श्याम तू बड़ा दयालु है।।।।
तेरी नज़रों में मेरी गिनती,
है एक ही तुझसे विनती,
करूं सेवा जीवन भर,
तेरा बहुत बड़ा दरबार,
आंख में अस्रुधार,
अब जग से गया मैं हार।।।।
सारा जग है ये धोखा,
बस तुझपे एक भरोसा,
हारे को तू जिताए,
तेरी बहुत बड़ी सरकार,
आंख में अस्रुधार,
अब जग से गया मैं हार।।।।
दुनिया ने मुझे रुलाया,
तब तूने दर पे बुलाया,
जीवन में मेरे लिए,
दिया तूने ये उपहार,
आंख में अस्रुधार,
अब जग से गया मैं हार।।।।
इस जग ने जिसे सताया,
बाबा पलकों पे बिठाया,
पायल की नैया की,
ये श्याम है पतवार,
आंख में अस्रुधार,
अब जग से गया मैं हार।।।।
आंख में अस्रुधार,
अब जग से गया मैं हार,
तू है मेरा आधार,
सुना तू बड़ा दयालु है,
श्याम तू बड़ा दयालु है।।।।
अब जग से गया मैं हार,
तू है मेरा आधार,
सुना तू बड़ा दयालु है,
श्याम तू बड़ा दयालु है।।।।
तेरी नज़रों में मेरी गिनती,
है एक ही तुझसे विनती,
करूं सेवा जीवन भर,
तेरा बहुत बड़ा दरबार,
आंख में अस्रुधार,
अब जग से गया मैं हार।।।।
सारा जग है ये धोखा,
बस तुझपे एक भरोसा,
हारे को तू जिताए,
तेरी बहुत बड़ी सरकार,
आंख में अस्रुधार,
अब जग से गया मैं हार।।।।
दुनिया ने मुझे रुलाया,
तब तूने दर पे बुलाया,
जीवन में मेरे लिए,
दिया तूने ये उपहार,
आंख में अस्रुधार,
अब जग से गया मैं हार।।।।
इस जग ने जिसे सताया,
बाबा पलकों पे बिठाया,
पायल की नैया की,
ये श्याम है पतवार,
आंख में अस्रुधार,
अब जग से गया मैं हार।।।।
आंख में अस्रुधार,
अब जग से गया मैं हार,
तू है मेरा आधार,
सुना तू बड़ा दयालु है,
श्याम तू बड़ा दयालु है।।।।
Ansuwan Dhaar | Heart Touching Shyam Bhajan | आँख में अंसुवन धार अब जग से गया मैं हार | full HD
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
