जो भी आये तेरे द्वार होता उसका बेडा पार
जो भी आये तेरे द्वार होता उसका बेडा पार
जो भी आए तेरे द्वार,
होता उसका बेड़ा पार,
सारे जग से निराला तेरा धाम है,
बोलो जय श्री श्याम,
बोलो जय श्री श्याम।।
ले ली है ध्वजा रींगस से तेरी,
और चल दिए नंगे पांव,
तेरे ही भरोसे और तेरी ही दया से हमें,
हर पग मिल जाए छांव,
सच्चे मन से तेरा,
करते गुणगान है,
बोलो जय श्री श्याम,
बोलो जय श्री श्याम।।
हाथ में निशान, मुझे रुकना नहीं है,
चलूं बोलता मैं तेरी जयकार,
मैं हूं श्याम प्रेमी, मैं हूं रंग रंगीला,
बाबा करना मेरा इंतज़ार,
कुछ ही दूरी पे दिखता,
तोरण द्वार है,
बोलो जय श्री श्याम,
बोलो जय श्री श्याम।।
मुझको भी, सबको भी खूब भरोसा,
एक दिन देगा मुझे तार,
तुझपे करे कोई दिल से भरोसा,
कभी मिल ना सके उसे हार,
सारी दुनिया का तू ही,
निगेहबान है,
बोलो जय श्री श्याम,
बोलो जय श्री श्याम।।
जो भी आए तेरे द्वार,
होता उसका बेड़ा पार,
सारे जग से निराला तेरा धाम है,
बोलो जय श्री श्याम,
बोलो जय श्री श्याम।।
होता उसका बेड़ा पार,
सारे जग से निराला तेरा धाम है,
बोलो जय श्री श्याम,
बोलो जय श्री श्याम।।
ले ली है ध्वजा रींगस से तेरी,
और चल दिए नंगे पांव,
तेरे ही भरोसे और तेरी ही दया से हमें,
हर पग मिल जाए छांव,
सच्चे मन से तेरा,
करते गुणगान है,
बोलो जय श्री श्याम,
बोलो जय श्री श्याम।।
हाथ में निशान, मुझे रुकना नहीं है,
चलूं बोलता मैं तेरी जयकार,
मैं हूं श्याम प्रेमी, मैं हूं रंग रंगीला,
बाबा करना मेरा इंतज़ार,
कुछ ही दूरी पे दिखता,
तोरण द्वार है,
बोलो जय श्री श्याम,
बोलो जय श्री श्याम।।
मुझको भी, सबको भी खूब भरोसा,
एक दिन देगा मुझे तार,
तुझपे करे कोई दिल से भरोसा,
कभी मिल ना सके उसे हार,
सारी दुनिया का तू ही,
निगेहबान है,
बोलो जय श्री श्याम,
बोलो जय श्री श्याम।।
जो भी आए तेरे द्वार,
होता उसका बेड़ा पार,
सारे जग से निराला तेरा धाम है,
बोलो जय श्री श्याम,
बोलो जय श्री श्याम।।
"न्यू फिल्मी तर्ज जन्मदिन स्पेशल भजन" सुनकर नाचने लगेंगे आप | @TrioMusic2.0 | Shyam Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
