साथी बनूंगा मैं ही तुम्हारा कहना पड़ेगा तुझे मैं हूँ हारा

साथी बनूंगा मैं ही तुम्हारा कहना पड़ेगा तुझे मैं हूँ हारा

साथी बनूंगा मैं ही तुम्हारा,
कहना पड़ेगा तुझे मैं हूँ हारा,
कहना पड़ेगा तुझे मैं हूँ हारा,
हारे कोई, ये ना मुझको गवारा,
कहना पड़ेगा तुझे मैं हूँ हारा,
कहना पड़ेगा तुझे मैं हूँ हारा।।

तेरे अपने भले ही,
बने अपने कभी ना,
शरण में आ जा मेरी,
होगी कोई कमी ना,
रोते हुए किसी प्रेमी को,
बस एक बार तू दे हँसा,
एक बार तू दे हँसा,
रोने ना दूंगा तुझको दोबारा,
कहना पड़ेगा तुझे मैं हूँ हारा,
कहना पड़ेगा तुझे मैं हूँ हारा।।

मुझे सब कुछ पता है,
तुम्हारे हालातों का,
मान ना घटने दूंगा,
मैं तेरे जज़्बातों का,
जब-जब तेरी पुकार सुनूंगा,
आऊंगा तेरे पास,
आऊंगा तेरे पास,
बाल ना बाँका होगा तुम्हारा,
कहना पड़ेगा तुझे मैं हूँ हारा,
कहना पड़ेगा तुझे मैं हूँ हारा।।

नज़र में सब है मेरे,
रंक हो चाहे राजा,
भाव से झुकता जो भी,
डंका उसका बजाता,
खेल यहाँ बस भावों का है,
चलता ना है रुआब,
चलता ना है रुआब,
कर दूंगा मैं वारा-न्यारा,
कहना पड़ेगा तुझे मैं हूँ हारा,
कहना पड़ेगा तुझे मैं हूँ हारा।।

साथी बनूंगा मैं ही तुम्हारा,
कहना पड़ेगा तुझे मैं हूँ हारा,
कहना पड़ेगा तुझे मैं हूँ हारा,
हारे कोई, ये ना मुझको गवारा,
कहना पड़ेगा तुझे मैं हूँ हारा,
कहना पड़ेगा तुझे मैं हूँ हारा।।


Shyam Banega Sathi Hamara | Sanjay Mittal Shyam Bhajans | Latest Khatu Shyam Bhajans

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post