सतगुरु मेरी जान है मेरी शोहरत मेरे साईं जी
सतगुरु मेरी जान है मेरी शोहरत मेरे साईं जी
सतगुरु मेरे, सतगुरु मेरी जान है,
मेरी शोहरत, मेरे साईं जी,
तुमसे ही मेरी पहचान है।
मेरे सतगुरु का साथ भाई,
क्या बात, क्या बात,
जिसको भी इक पल मिल जाए,
उसकी बन जाए हर बात।
मेरे सतगुरु का साथ भाई,
क्या बात, क्या बात।।
राम रमइया, किशन कन्हैया,
ये हैं जग के पार लगैया,
ये छोड़ें नहीं हाथ भाई,
क्या बात, क्या बात।
जिसको भी एक पल मिल जाए,
उसकी बन जाए हर बात।
मेरे सतगुरु का साथ भाई,
क्या बात, क्या बात।।
सुख में, दुःख में साथ हैं रहते,
छोड़ के साईं दूर न जाते,
चाहे जैसे हों हालात भाई,
क्या बात, क्या बात।
जिसको भी एक पल मिल जाए,
उसकी बन जाए हर बात।
मेरे सतगुरु का साथ भाई,
क्या बात, क्या बात।।
स्वर्ग से सुंदर साईं की शिर्डी,
शिर्डी मंदिर में साईं विराजे,
रहें सब भक्तों के साथ भाई,
क्या बात, क्या बात।
जिसको भी एक पल मिल जाए,
उसकी बन जाए हर बात।
मेरे सतगुरु का साथ भाई,
क्या बात, क्या बात।।
मेरी शोहरत, मेरे साईं जी,
तुमसे ही मेरी पहचान है।
मेरे सतगुरु का साथ भाई,
क्या बात, क्या बात,
जिसको भी इक पल मिल जाए,
उसकी बन जाए हर बात।
मेरे सतगुरु का साथ भाई,
क्या बात, क्या बात।।
राम रमइया, किशन कन्हैया,
ये हैं जग के पार लगैया,
ये छोड़ें नहीं हाथ भाई,
क्या बात, क्या बात।
जिसको भी एक पल मिल जाए,
उसकी बन जाए हर बात।
मेरे सतगुरु का साथ भाई,
क्या बात, क्या बात।।
सुख में, दुःख में साथ हैं रहते,
छोड़ के साईं दूर न जाते,
चाहे जैसे हों हालात भाई,
क्या बात, क्या बात।
जिसको भी एक पल मिल जाए,
उसकी बन जाए हर बात।
मेरे सतगुरु का साथ भाई,
क्या बात, क्या बात।।
स्वर्ग से सुंदर साईं की शिर्डी,
शिर्डी मंदिर में साईं विराजे,
रहें सब भक्तों के साथ भाई,
क्या बात, क्या बात।
जिसको भी एक पल मिल जाए,
उसकी बन जाए हर बात।
मेरे सतगुरु का साथ भाई,
क्या बात, क्या बात।।
मेरे सतगुरु का साथ - इस भजन को रोज सुबह - शाम सुनने से आप जीवन में कभी निराश नहीं होंगे
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
About Bhajan -
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song Name: Mere Sathguru Ka Sath
Singer Name: Sanjay Gupta
Singer Name: Sanjay Gupta
यह भजन भी देखिये
- वो देखो खुशिया मिल रही साई के द्वार में
- साईं ने जहाँ-जहाँ भी ज्योत जगाई है
- झोली भरता यहाँ आके संसार है
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
