मेरे बन जाते सब काम जब लेता हूँ तेरा नाम

मेरे बन जाते सब काम जब लेता हूँ तेरा नाम

जब भी मैं किसी काम में नाकाम हो गया,
लेता हूँ तेरा नाम, मेरा काम हो गया।

मेरे बन जाते सब काम, जब लेता हूँ तेरा नाम,
साईं राम, साईं श्याम।

कोई जीवन में संकट आया, मैंने तुझको पाया साथ खड़े,
मेरे सिर पे सदा तेरा हाथ रहा, सब काम हुए छोटे या बड़े।
मेरी जब जब डोली नाव, मुझे तूने लिया है थाम,
साईं राम, साईं श्याम।

जब भी जो भी तुझसे मांगा, खुशियों से दामन भर डाला,
जीवन की अंधेरी रातों में, तूने ही दिखाया उजियाला।
मेरे जब भी जले हैं पांव, तूने पल में कर दी छांव,
साईं राम, साईं श्याम।

अब यही तमन्ना ‘राजू’ की, आंखों की प्यास बुझा डालो,
कुछ और नहीं है चाह मुझे, बस आ के दर्शन दिखा डालो।
मेरी विनती सुनो भगवान, मैं तो आया तेरे धाम,
साईं राम, साईं श्याम।


SAI RAM SAI SHYAM Superhit Sai Bhajan Hindi By Raju Uttam Jagran Party Ludhiana Punjab 9872573004

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

Singer & Lyricst- Raju Uttam
Music-Sourav Saini
Editor Rocky Panesr
Video - Jyoti Maan

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post