जीव जीवन जगत में मिला है तुझे

जीव जीवन जगत में मिला है तुझे

जीव, जीवन, जगत में मिला है तुझे
भावना, भाव, भक्ति, भजन के लिए,
मन के मंदिर में मूरत तू ऐसी सजा,
जैसे सजती है सजनी सजन के लिए।।
जीव, जीवन, जगत में मिला है तुझे...।।

हो मगन, मन लगा ले लगन राम से,
तैरे पानी में पत्थर उसी नाम से,
हो जा तैयार तृष्णा तदन के लिए,
जीव, जीवन, जगत में मिला है तुझे...।।

खाली झोली हरी नाम से भर गई,
जिनके पग रज से गौतम पिया तर गई,
राम जाने वो पग रज किधर को गई,
बहुत ढूंढ़ा था मैंने नमन के लिए,
जीव, जीवन, जगत में मिला है तुझे...।।

त्याग कर अपने अंदर के पट खोल के,
प्रेम से "राधे-कृष्णा-हरी" बोल ले,
टोल ले शौक से भी इसे टोल ले,
मेरी कविता है भजनी, भजन के लिए,
जीव, जीवन, जगत में मिला है तुझे...।।


भावना भाव भक्ति भजन के लिए | Devotional Song |Shree Jee Bhakti Bhajan Kirtan | Uma Series

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

☛Song: jeev Jeevan Jagat Mai Mila Hai
☛VOICE : Rajesh Kishor Goswami
☛LYRICS:Treditional
☛ MUSIC: UMASERIES MUSIC & FILMS

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post