झूम जाता है मेरा दिल कन्हैया तुमको देख कर
झूम जाता है मेरा दिल कन्हैया तुमको देख कर
झूम जाता है मेरा दिल,
कन्हैया, तुमको देख कर दिल झूम जाता है।
झूम जाता है मेरा दिल...।।
बांकी अदाएं चैन चुराएं,
तेरी प्यारी बतियां मन को लुभाएं,
मेरे हमदम, तुम हरदम याद आता है,
कन्हैया, तुमको देख कर दिल झूम जाता है...।।
कैसा ये रिश्ता तुम्हारा हमारा,
अपना समझ के जब भी पुकारा,
चेहरा आंखों के आगे घूम जाता है,
कन्हैया, तुमको देख कर दिल झूम जाता है...।।
दीवाना बनाने की कला जानते हो,
दीवाना बनाकर ही मानते हो,
वनवारी, दिल तेरे ही गीत गाता है,
कन्हैया, तुमको देख कर दिल झूम जाता है...।।
कन्हैया, तुमको देख कर दिल झूम जाता है।
झूम जाता है मेरा दिल...।।
बांकी अदाएं चैन चुराएं,
तेरी प्यारी बतियां मन को लुभाएं,
मेरे हमदम, तुम हरदम याद आता है,
कन्हैया, तुमको देख कर दिल झूम जाता है...।।
कैसा ये रिश्ता तुम्हारा हमारा,
अपना समझ के जब भी पुकारा,
चेहरा आंखों के आगे घूम जाता है,
कन्हैया, तुमको देख कर दिल झूम जाता है...।।
दीवाना बनाने की कला जानते हो,
दीवाना बनाकर ही मानते हो,
वनवारी, दिल तेरे ही गीत गाता है,
कन्हैया, तुमको देख कर दिल झूम जाता है...।।
खाटू श्याम जी का अनमोल भजन !! झूम जाता है मेरा दिल !! भक्ति सांग 2018 !! जय शंकर चौधरी
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
About Bhajan -
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
#Song : झूम जाता है मेरा दिल
#Singer & Lyrics : Jai Shankar Chaudhary
#Copyright: SCI
#Watch “झूम जाता है मेरा दिल” from Saawariya Music
#Singer & Lyrics : Jai Shankar Chaudhary
#Copyright: SCI
#Watch “झूम जाता है मेरा दिल” from Saawariya Music
यह भजन भी देखिये
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
