मेरी गाड़ी मेरा बंगला मेरा पैसा सब तेरा

मेरी गाड़ी मेरा बंगला मेरा पैसा सब तेरा

मेरी गाड़ी, मेरा बंगला, मेरा पैसा सब तेरा,
सब कुछ तेरो सरकार, मेरो तो कुछ भी नहीं,
सब तेरो सांवरिया सेठ, मेरो तो कुछ भी नहीं।

ये पलोट, रोकड़, नोट, सांवरिया का है सपोर्ट,
मेरे बिजनेस में तेरा हाथ, मेरो तो कुछ भी नहीं।
मैं तो पुतला हूं सांवरिया सेठ, चाबी तेरे हाथ में रखी,
मेरी शॉप चले टॉप, बिजनेस दिया तुझे सौंप,
मैं तो चाकर हूं तेरो रे सांवरिया,
मैं तो दर का हूं तेरा रे भिखारी,
मेरा तो कुछ भी नहीं।।

मेरा सोना, मेरी चांदी, दुनिया तो है दीवानी,
खाली हाथ आए सरकार, मेरा तो कुछ भी नहीं।
सब तेरो सांवरिया सेठ, मेरा तो कुछ भी नहीं।।

मेरे बच्चे, तेरे पर्चे, तू उठावे घर खर्चे,
मैं तो बालक हूं तेरा अंजान,
मेरा तो कुछ भी नहीं।
सब तेरी कृपा है सेठ, मेरा तो कुछ भी नहीं।।

मेरा खेत, मेरा लसन, मेरा अमल, मेरा कमल,
सब कुछ तेरो सरकार, मेरो तो कुछ भी नहीं।
सब तेरो सांवरिया सेठ, मेरा तो कुछ भी नहीं।।

मेरा मन, मेरा धन, मेरा तन अर्पण,
सब कुछ तेरो सरकार, मेरो तो कुछ भी नहीं।
सब तेरो सांवरिया सेठ, मेरा तो कुछ भी नहीं।।

मारुतिनंदन गौशाला, तू है गाय का गोपाला,
ये भी तू ही जाणे, और तेरो काम, मेरा तो कुछ भी नहीं।
सब गायों का रखे ध्यान, मैं तो कुछ जाणूं नहीं।।

मेरा गाने तू चलावे, इंस्टा, फेसबुक पे छावे,
ये भी तेरे हैं सांवरिया सेठ, मेरा तो कुछ भी नहीं।
मेरे डीजे पे तेरा नाम, वो भी मेरा नहीं।।

ये स्टूडियो, तेरो बोस, जाए फायदा या लॉस,
गोकुल केवे है सच्ची बात, मेरा तो कुछ भी नहीं।
सब सेठों के तुम सरताज, मंडफिया सा और नहीं।।

मेरी गाड़ी, मेरा बंगला, मेरा पैसा सब तेरा,
सब कुछ तेरो सरकार, मेरो तो कुछ भी नहीं,
सब तेरो सांवरिया सेठ, मेरा तो कुछ भी नहीं।


मेरी गाड़ी मेरा बंगला सब तेरो सांवरिया सेठ ll सांवरिया ll गोकुल शर्मा न्यू सांवरिया भजन #gokulsharma

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

हर सांस, हर संपत्ति, हर उपलब्धि और जीवन की हर चीज़ का स्वामी केवल सांवरिया सेठ (भगवान) हैं। गाड़ी, बंगला, पैसा, दुकान, खेत, सोना-चांदी, बिजनेस—सब कुछ उन्हीं की कृपा से मिला है, खुद का कुछ भी नहीं है। जीवन की डोर भगवान के हाथ में है, हम तो केवल उनके हाथों की कठपुतली हैं।

बच्चों की पढ़ाई, घर का खर्च, दुकान का चलना, बिजनेस में लाभ या हानि—हर चीज़ भगवान की इच्छा और कृपा से ही संभव है। अपने मन, धन, तन, परिवार, खेत-खलिहान, गाय-गौशाला, सब कुछ भगवान को समर्पित है। सोशल मीडिया पर गाने चलना, डीजे बजना, स्टूडियो का मुनाफा या घाटा—सब कुछ भगवान की मर्जी से है।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post