जब जब खाटू आएंगे दिल का हाल सुनाएंगे
जब जब खाटू आएंगे दिल का हाल सुनाएंगे
जब जब खाटू आएंगे,
दिल का हाल सुनाएंगे,
बीते कैसे तुम बिन ये दिन,
भूल नहीं पाएंगे,
जब जब खाटू आएंगे,
दिल का हाल सुनाएंगे।।
दुःख-दर्द अपना मैं,
तुम्हीं को सुनाऊँ,
तेरे बिन ओ बाबा,
कैसे जीवन बिताऊँ,
अपना सहारा मैंने,
तुमको है माना,
झूठी है दुनिया,
जग है बेगाना,
जग है बेगाना,
जब जब खाटू आएंगे,
दिल का हाल सुनाएंगे।।
नैया को किनारा,
कहीं मिलता नहीं है,
साथ है जो तेरा बाबा,
ग़म भी ख़ुशी है,
तेरे बिन सहारा,
कोई देता नहीं है,
तुझसा दयालु मैंने,
देखा नहीं है,
देखा नहीं है,
जब जब खाटू आएंगे,
दिल का हाल सुनाएंगे।।
‘कोमल’ की किस्मत,
बाबा तुमने सँवारी,
तुमने जिताया बाबा,
जब भी मैं हारी,
चरणों से ‘सोनिया’ को,
दूर न करना,
मजबूर दुनिया के,
आगे न करना,
आगे न करना,
जब जब खाटू आएंगे,
दिल का हाल सुनाएंगे।।
जब जब खाटू आएंगे,
दिल का हाल सुनाएंगे,
बीते कैसे तुम बिन ये दिन,
भूल नहीं पाएंगे,
जब जब खाटू आएंगे,
दिल का हाल सुनाएंगे।।
दिल का हाल सुनाएंगे,
बीते कैसे तुम बिन ये दिन,
भूल नहीं पाएंगे,
जब जब खाटू आएंगे,
दिल का हाल सुनाएंगे।।
दुःख-दर्द अपना मैं,
तुम्हीं को सुनाऊँ,
तेरे बिन ओ बाबा,
कैसे जीवन बिताऊँ,
अपना सहारा मैंने,
तुमको है माना,
झूठी है दुनिया,
जग है बेगाना,
जग है बेगाना,
जब जब खाटू आएंगे,
दिल का हाल सुनाएंगे।।
नैया को किनारा,
कहीं मिलता नहीं है,
साथ है जो तेरा बाबा,
ग़म भी ख़ुशी है,
तेरे बिन सहारा,
कोई देता नहीं है,
तुझसा दयालु मैंने,
देखा नहीं है,
देखा नहीं है,
जब जब खाटू आएंगे,
दिल का हाल सुनाएंगे।।
‘कोमल’ की किस्मत,
बाबा तुमने सँवारी,
तुमने जिताया बाबा,
जब भी मैं हारी,
चरणों से ‘सोनिया’ को,
दूर न करना,
मजबूर दुनिया के,
आगे न करना,
आगे न करना,
जब जब खाटू आएंगे,
दिल का हाल सुनाएंगे।।
जब जब खाटू आएंगे,
दिल का हाल सुनाएंगे,
बीते कैसे तुम बिन ये दिन,
भूल नहीं पाएंगे,
जब जब खाटू आएंगे,
दिल का हाल सुनाएंगे।।
जब जब खाटू आएंगे | Jab Jab Khatu Aayenge | Shyam Bhajan 2021 | Komal Chopra ( Full HD)
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
