जिनका जिनका काम मेरे बाबा ने बनाया है
जिनका जिनका काम मेरे बाबा ने बनाया है
जिनका जिनका काम
मेरे बाबा ने बनाया है
वही तो खाटू आया है
जिनका जिनका काम
मेरे बाबा ने बनाया है
जिनका जिनका काम।
मुझे याद है वो दिन
कुछ पास में ना था
तब आया ये पास मेरे
भर दी मेरी झोली
खुशियों से बाबा ने
दिया धन-धान्य मुझे
जिसने भी बाबा को
जिसने भी बाबा को
सच्चे दिल से पुकारा है
वही तो खाटू आया है
जिनका जिनका काम
मेरे बाबा ने बनाया है
जिनका जिनका काम।
अहसान हैं इतने
मेरे बाबा के मुझ पर
कैसे मैं बतलाऊँ
बस दिल मेरा बोले
सुन ले खाटू वाले
तेरे दिल में बस जाऊँ
सुन मेरे मालिक
सुन मेरे मालिक
मुझको तेरा ही सहारा है
वही तो खाटू आया है
जिनका जिनका काम
मेरे बाबा ने बनाया है
जिनका जिनका काम।
किस्मत की रेखा को
बाबा ने बदला है
बदल दी तकदीरें
जीवन में धुंधली थी
मेरे श्याम ने कर दी
रोशन वो तस्वीरें
जिस-जिस को बाबा ने
जिस-जिस को बाबा ने
सारे संकट से उबारा है
वही तो खाटू आया है
जिनका जिनका काम
मेरे बाबा ने बनाया है
जिनका जिनका काम।
जिनका जिनका काम
मेरे बाबा ने बनाया है
वही तो खाटू आया है
जिनका जिनका काम
मेरे बाबा ने बनाया है
जिनका जिनका काम।
मेरे बाबा ने बनाया है
वही तो खाटू आया है
जिनका जिनका काम
मेरे बाबा ने बनाया है
जिनका जिनका काम।
मुझे याद है वो दिन
कुछ पास में ना था
तब आया ये पास मेरे
भर दी मेरी झोली
खुशियों से बाबा ने
दिया धन-धान्य मुझे
जिसने भी बाबा को
जिसने भी बाबा को
सच्चे दिल से पुकारा है
वही तो खाटू आया है
जिनका जिनका काम
मेरे बाबा ने बनाया है
जिनका जिनका काम।
अहसान हैं इतने
मेरे बाबा के मुझ पर
कैसे मैं बतलाऊँ
बस दिल मेरा बोले
सुन ले खाटू वाले
तेरे दिल में बस जाऊँ
सुन मेरे मालिक
सुन मेरे मालिक
मुझको तेरा ही सहारा है
वही तो खाटू आया है
जिनका जिनका काम
मेरे बाबा ने बनाया है
जिनका जिनका काम।
किस्मत की रेखा को
बाबा ने बदला है
बदल दी तकदीरें
जीवन में धुंधली थी
मेरे श्याम ने कर दी
रोशन वो तस्वीरें
जिस-जिस को बाबा ने
जिस-जिस को बाबा ने
सारे संकट से उबारा है
वही तो खाटू आया है
जिनका जिनका काम
मेरे बाबा ने बनाया है
जिनका जिनका काम।
जिनका जिनका काम
मेरे बाबा ने बनाया है
वही तो खाटू आया है
जिनका जिनका काम
मेरे बाबा ने बनाया है
जिनका जिनका काम।
जिनका जिनका काम मेरे बाबा ने बनाया है l Komal Tiwari l Jinka Jinka Kaam Mere Baba Ne Bnaya Hai
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
