दरबार है खाटू वाले का ये भक्तो के भजन
दरबार है खाटू वाले का ये भक्तो के रखवाले का
दरबार है खाटू वाले का,
ये भक्तों के रखवाले का,
यहाँ कष्ट मिटाए जाते हैं,
रोते भी हंसाए जाते हैं।।
कलयुग का देव निराला है,
रहता हरदम मतवाला है,
मेरे श्याम की महिमा भारी है,
लीले की करे सवारी है।।
लाखों नर-नारी आ रहे,
चरणों में शीश नवाए रहे,
ये सब की विनती सुनता है,
आशाएं पूरी करता है।।
रोगी का रोग मिटाता है,
अंधा भी आंखें पाता है,
बांझन की बाबा गोद भरे,
पतितों का ये उद्धार करे।।
दुखियों से बाबा प्यार करे,
भक्तों के ये भंडार भरे,
जो इसका सुमिरन करता है,
उसके सब संकट हरता है।।
कोई जय जयकार मनाए रहा,
कोई निशान लेकर आए रहा,
कोई सिर पर सिगड़ी लाता है,
कोई पेट पलनिया आता है।।
जो सच्चे मन से ध्याता है,
मनवांछित फल वह पाता है,
तू झटपट आजा द्वारे पे,
यहाँ कमी नहीं भंडारे में।।
जिसे श्याम रंग चढ़ जाता है,
जीवन में मौज उड़ाता है,
बिन्नू तुम काहे देर करो,
श्री श्याम प्रभु से प्रीत करो।।
दरबार है खाटू वाले का,
ये भक्तों के रखवाले का,
यहाँ कष्ट मिटाए जाते हैं,
रोते भी हंसाए जाते हैं।।
ये भक्तों के रखवाले का,
यहाँ कष्ट मिटाए जाते हैं,
रोते भी हंसाए जाते हैं।।
कलयुग का देव निराला है,
रहता हरदम मतवाला है,
मेरे श्याम की महिमा भारी है,
लीले की करे सवारी है।।
लाखों नर-नारी आ रहे,
चरणों में शीश नवाए रहे,
ये सब की विनती सुनता है,
आशाएं पूरी करता है।।
रोगी का रोग मिटाता है,
अंधा भी आंखें पाता है,
बांझन की बाबा गोद भरे,
पतितों का ये उद्धार करे।।
दुखियों से बाबा प्यार करे,
भक्तों के ये भंडार भरे,
जो इसका सुमिरन करता है,
उसके सब संकट हरता है।।
कोई जय जयकार मनाए रहा,
कोई निशान लेकर आए रहा,
कोई सिर पर सिगड़ी लाता है,
कोई पेट पलनिया आता है।।
जो सच्चे मन से ध्याता है,
मनवांछित फल वह पाता है,
तू झटपट आजा द्वारे पे,
यहाँ कमी नहीं भंडारे में।।
जिसे श्याम रंग चढ़ जाता है,
जीवन में मौज उड़ाता है,
बिन्नू तुम काहे देर करो,
श्री श्याम प्रभु से प्रीत करो।।
दरबार है खाटू वाले का,
ये भक्तों के रखवाले का,
यहाँ कष्ट मिटाए जाते हैं,
रोते भी हंसाए जाते हैं।।
दरबार है खाटू वाले का | Darbaar Hai Kahtu Wale Ka | Khatu Shyam Bhajan | Baba Shyam Bhajan 2025
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

