होंठों पे हो तेरा नाम चाहे सुबह हो या फिर शाम

होंठों पे हो तेरा नाम चाहे सुबह हो या फिर शाम

होंठों पे हो तेरा नाम,
चाहे सुबह हो या फिर शाम,
रटते ही रहे तेरा नाम,
मेरे खाटू वाले श्याम,
होंठों पे हो तेरा नाम,
चाहे सुबह हो या फिर शाम।।

इतनी तुम शक्ति दो,
इतनी तुम दृष्टि दो,
मेरा मन विचलित न हो,
इतनी तुम भक्ति दो,
गुण गाऊं सदा मैं तेरा,
बस इतनी कृपा कर दो,
होंठों पे हो तेरा नाम,
चाहे सुबह हो या फिर शाम।।

हारे के सहारे हो,
तो जीत दिलाओ ना,
हारे को मेरे श्याम,
इतना तड़पाओ ना,
अब और नहीं हारे,
विश्वास दिला दो ना,
होंठों पे हो तेरा नाम,
चाहे सुबह हो या फिर शाम।।

बचपन से सुना हमने,
हारे को अपनाते हो,
सुरेश की बेला में,
क्यों देर लगाते हो,
अब शरण में ले लो श्याम,
क्यों हमें आजमाते हो,
होंठों पे हो तेरा नाम,
चाहे सुबह हो या फिर शाम।।

होंठों पे हो तेरा नाम,
चाहे सुबह हो या फिर शाम,
रटते ही रहे तेरा नाम,
मेरे खाटू वाले श्याम,
होंठों पे हो तेरा नाम,
चाहे सुबह हो या फिर शाम।।


Hothon Pe Ho Tera Naam || Vikash Kapoor || Latest Shyam Baba Bhajan 2023

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post