कोई जब तुम्हारा सहारा ना हो भजन

कोई जब तुम्हारा सहारा ना हो भजन


कोई जब तुम्हारा सहारा ना हो,
फँसी नाव को जब किनारा ना हो,
तब तुम चले आना दरबार में,
ये बाबा खड़ा है,
खड़ा ही रहेगा तुम्हारे लिये।
कोई जब तुम्हारा सहारा ना हो,
फँसी नाव को जब किनारा ना हो।।

अँधेरों भरी हर तेरी राह में,
चले बन उजाला तेरे साथ में।
हो रंगीन पल या ग़मों की घड़ी,
तेरा हाथ होगा सदा हाथ में।
तन्हाई जो तुझको डराने लगे,
कदम गर तेरे डगमगाने लगे,
तब तुम चले आना दरबार में,
ये बाबा खड़ा है,
खड़ा ही रहेगा तुम्हारे लिये।
कोई जब तुम्हारा सहारा ना हो,
फँसी नाव को जब किनारा ना हो।।

है खुशियों में साथी तेरे हर कोई,
बुरे वक्त में सब बदल जाएँगे।
समझता रहा तू जिन्हें हमसफ़र,
तुझे छोड़ आगे निकल जाएँगे।
जब अपने भी आँखें दिखाने लगे,
ज़माना भी ठोकर लगाने लगे,
तब तुम चले आना दरबार में,
ये बाबा खड़ा है,
खड़ा ही रहेगा तुम्हारे लिये।
कोई जब तुम्हारा सहारा ना हो,
फँसी नाव को जब किनारा ना हो।।

घड़ी दो घड़ी की तेरी ज़िन्दगी,
ये पानी के जैसे गुज़र जाएगी।
कर ले भजन तू मेरे श्याम का,
जो बिगड़ी है वो भी संवर जाएगी।
‘तरुण’ जब समय पास आने लगे,
ये साँसें भी हाथों से जाने लगे,
तब तुम चले आना दरबार में,
ये बाबा खड़ा है,
खड़ा ही रहेगा तुम्हारे लिये।
कोई जब तुम्हारा सहारा ना हो,
फँसी नाव को जब किनारा ना हो।।

कोई जब तुम्हारा सहारा ना हो,
फँसी नाव को जब किनारा ना हो,
तब तुम चले आना दरबार में,
ये बाबा खड़ा है,
खड़ा ही रहेगा तुम्हारे लिये।
कोई जब तुम्हारा सहारा ना हो,
फँसी नाव को जब किनारा ना हो।।


कोई जब सहारा ना हो | Koi jab Sahara na ho | Rajni Rajasthani | latest Shyam bhajan | भावपूर्ण भजन

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post