ऐ मेरे सांवरे बस तेरा इंतजार भजन

ऐ मेरे सांवरे बस तेरा इंतजार भजन

ऐ मेरे सांवरे बस तेरा इंतज़ार,
अपना बना ले मुझको बाबा,
आया तेरे द्वार,
ऐ मेरे सांवरे।।

भुला नहीं मैं कभी तुमको,
कैसे भी आए हों पल,
सुख का समय हो सुहाना,
या हों दुख के बादल,
शायद तुम ही भूले,
पाकर सबका प्यार,
ऐ मेरे सांवरे बस तेरा इंतज़ार,
अपना बना ले मुझको बाबा,
आया तेरे द्वार,
ऐ मेरे सांवरे।।

बाट निहारूं थारी कब से,
आंख्या है पथराई,
कद म्हारे घर आवेगा,
काहे सुध बिसराई,
लगता दिल कहीं नहीं,
रहता बेकरार,
ऐ मेरे सांवरे बस तेरा इंतज़ार,
अपना बना ले मुझको बाबा,
आया तेरे द्वार,
ऐ मेरे सांवरे।।

दे के तुझे दिल ये अपना,
मांगा है ये सरकार,
रहना हमारे तुम दिल में,
बनकर के दिलदार,
तू ही हमसफर मेरा,
तू ही मेरा प्यार,
ऐ मेरे सांवरे बस तेरा इंतज़ार,
अपना बना ले मुझको बाबा,
आया तेरे द्वार,
ऐ मेरे सांवरे।।

आएगा तू नहीं जब तक,
दरस दिखाने श्याम,
आठों पहर मैं पुकारूं,
ले के तुम्हारा ही नाम,
आना होगा ‘बेधड़क’
एक दिन मेरे द्वार,
ऐ मेरे सांवरे बस तेरा इंतज़ार,
अपना बना ले मुझको बाबा,
आया तेरे द्वार,
ऐ मेरे सांवरे।।

ऐ मेरे सांवरे बस तेरा इंतज़ार,
अपना बना ले मुझको बाबा,
आया तेरे द्वार,
ऐ मेरे सांवरे।।


Intezaar | Sheetal Pandey | NewBhajan2023 #sheetalpandey

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post