ऐ मेरे सांवरे बस तेरा इंतजार भजन
ऐ मेरे सांवरे बस तेरा इंतजार भजन
ऐ मेरे सांवरे बस तेरा इंतज़ार,
अपना बना ले मुझको बाबा,
आया तेरे द्वार,
ऐ मेरे सांवरे।।
भुला नहीं मैं कभी तुमको,
कैसे भी आए हों पल,
सुख का समय हो सुहाना,
या हों दुख के बादल,
शायद तुम ही भूले,
पाकर सबका प्यार,
ऐ मेरे सांवरे बस तेरा इंतज़ार,
अपना बना ले मुझको बाबा,
आया तेरे द्वार,
ऐ मेरे सांवरे।।
बाट निहारूं थारी कब से,
आंख्या है पथराई,
कद म्हारे घर आवेगा,
काहे सुध बिसराई,
लगता दिल कहीं नहीं,
रहता बेकरार,
ऐ मेरे सांवरे बस तेरा इंतज़ार,
अपना बना ले मुझको बाबा,
आया तेरे द्वार,
ऐ मेरे सांवरे।।
दे के तुझे दिल ये अपना,
मांगा है ये सरकार,
रहना हमारे तुम दिल में,
बनकर के दिलदार,
तू ही हमसफर मेरा,
तू ही मेरा प्यार,
ऐ मेरे सांवरे बस तेरा इंतज़ार,
अपना बना ले मुझको बाबा,
आया तेरे द्वार,
ऐ मेरे सांवरे।।
आएगा तू नहीं जब तक,
दरस दिखाने श्याम,
आठों पहर मैं पुकारूं,
ले के तुम्हारा ही नाम,
आना होगा ‘बेधड़क’
एक दिन मेरे द्वार,
ऐ मेरे सांवरे बस तेरा इंतज़ार,
अपना बना ले मुझको बाबा,
आया तेरे द्वार,
ऐ मेरे सांवरे।।
ऐ मेरे सांवरे बस तेरा इंतज़ार,
अपना बना ले मुझको बाबा,
आया तेरे द्वार,
ऐ मेरे सांवरे।।
अपना बना ले मुझको बाबा,
आया तेरे द्वार,
ऐ मेरे सांवरे।।
भुला नहीं मैं कभी तुमको,
कैसे भी आए हों पल,
सुख का समय हो सुहाना,
या हों दुख के बादल,
शायद तुम ही भूले,
पाकर सबका प्यार,
ऐ मेरे सांवरे बस तेरा इंतज़ार,
अपना बना ले मुझको बाबा,
आया तेरे द्वार,
ऐ मेरे सांवरे।।
बाट निहारूं थारी कब से,
आंख्या है पथराई,
कद म्हारे घर आवेगा,
काहे सुध बिसराई,
लगता दिल कहीं नहीं,
रहता बेकरार,
ऐ मेरे सांवरे बस तेरा इंतज़ार,
अपना बना ले मुझको बाबा,
आया तेरे द्वार,
ऐ मेरे सांवरे।।
दे के तुझे दिल ये अपना,
मांगा है ये सरकार,
रहना हमारे तुम दिल में,
बनकर के दिलदार,
तू ही हमसफर मेरा,
तू ही मेरा प्यार,
ऐ मेरे सांवरे बस तेरा इंतज़ार,
अपना बना ले मुझको बाबा,
आया तेरे द्वार,
ऐ मेरे सांवरे।।
आएगा तू नहीं जब तक,
दरस दिखाने श्याम,
आठों पहर मैं पुकारूं,
ले के तुम्हारा ही नाम,
आना होगा ‘बेधड़क’
एक दिन मेरे द्वार,
ऐ मेरे सांवरे बस तेरा इंतज़ार,
अपना बना ले मुझको बाबा,
आया तेरे द्वार,
ऐ मेरे सांवरे।।
ऐ मेरे सांवरे बस तेरा इंतज़ार,
अपना बना ले मुझको बाबा,
आया तेरे द्वार,
ऐ मेरे सांवरे।।
Intezaar | Sheetal Pandey | NewBhajan2023 #sheetalpandey
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
