मैंने पूछा हज़ारों बार मगर एक बार नहीं बोले
मैंने पूछा हज़ारों बार मगर एक बार नहीं बोले
मैंने पूछा हज़ारों बार,
मगर एक बार नहीं बोले।
मेरे आँसू बहे हर बार,
मगर एक बार नहीं बोले।
मैंने पूछा हज़ारों बार,
मगर एक बार नहीं बोले।।
जब रिश्ता ये मंज़ूर न था,
तो क्यों मुझको अपनाया था?
जब साथ मेरा न देना था,
तो क्यों गले लगाया था?
क्या मेरा नहीं था अधिकार?
मगर एक बार नहीं बोले।
मैंने पूछा हज़ारों बार,
मगर एक बार नहीं बोले।।
हारे के साथी हो तुम तो,
माँ ने बताया बचपन से।
ज़रा याद करो वो वादा जो,
तुमने किया था माँ से।
क्यों हारूँ मैं ही हर बार?
मगर एक बार नहीं बोले।
मैंने पूछा हज़ारों बार,
मगर एक बार नहीं बोले।।
हारा हुआ जो भी आया,
तेरे दर से जीत गया।
ये कहते हैं सब दुनिया वाले,
पर मुझको ये समझ न आया।
मैं हार गया हूँ कई बार,
मगर एक बार नहीं बोले।
मैंने पूछा हज़ारों बार,
मगर एक बार नहीं बोले।।
तुम कोशिश कुछ भी कर लो प्रभु,
मैं द्वार तेरा न छोड़ूँगा।
अंतिम साँसें जीवन की प्रभु,
मैं तेरे दर पे तोड़ूँगा।
'अन्नू' कहे — सुन लो इस बार,
ये बातें झूठ नहीं बोले।
मैंने पूछा हज़ारों बार,
मगर एक बार नहीं बोले।।
मगर एक बार नहीं बोले।
मेरे आँसू बहे हर बार,
मगर एक बार नहीं बोले।
मैंने पूछा हज़ारों बार,
मगर एक बार नहीं बोले।।
जब रिश्ता ये मंज़ूर न था,
तो क्यों मुझको अपनाया था?
जब साथ मेरा न देना था,
तो क्यों गले लगाया था?
क्या मेरा नहीं था अधिकार?
मगर एक बार नहीं बोले।
मैंने पूछा हज़ारों बार,
मगर एक बार नहीं बोले।।
हारे के साथी हो तुम तो,
माँ ने बताया बचपन से।
ज़रा याद करो वो वादा जो,
तुमने किया था माँ से।
क्यों हारूँ मैं ही हर बार?
मगर एक बार नहीं बोले।
मैंने पूछा हज़ारों बार,
मगर एक बार नहीं बोले।।
हारा हुआ जो भी आया,
तेरे दर से जीत गया।
ये कहते हैं सब दुनिया वाले,
पर मुझको ये समझ न आया।
मैं हार गया हूँ कई बार,
मगर एक बार नहीं बोले।
मैंने पूछा हज़ारों बार,
मगर एक बार नहीं बोले।।
तुम कोशिश कुछ भी कर लो प्रभु,
मैं द्वार तेरा न छोड़ूँगा।
अंतिम साँसें जीवन की प्रभु,
मैं तेरे दर पे तोड़ूँगा।
'अन्नू' कहे — सुन लो इस बार,
ये बातें झूठ नहीं बोले।
मैंने पूछा हज़ारों बार,
मगर एक बार नहीं बोले।।
मैंने पूछा हज़ारों बार मगर एक बार नहीं बोले | Aansu (आंसू ) | Sad Shyam Bhajan 2021 | Sanjeev Sharma
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
