बाबा मेरे हार गया हूँ अब आकर सम्भालो मुझे

बाबा मेरे हार गया हूँ अब आकर सम्भालो मुझे

बाबा मेरे हार गया हूं,
अब आकर संभालो मुझे,
दर पे तेरे ठहरा हुआ हूं,
अब दो तुम सहारा मुझे।।

दुख में सबने साथ हमारा छोड़ा है,
जग से मोह छुड़ाकर तुझसे जोड़ा है,
तेरे बिना, तेरे बिना,
तेरे बिना कौन है हमारा,
हारे का सहारा मेरे श्याम।।

मेरे अपनों ने भी मुझको छोड़ दिया,
ढोंग बताकर नाता मुझसे तोड़ लिया,
मैंने तुझे, मैंने तुझे,
मैंने तुझे रोते~रोते,
रातों में पुकारा मेरे श्याम।।

बाबा एक ही अर्जी करना चाहता हूं,
तेरे चरणों में मैं मरना चाहता हूं,
खाटू हो वो, खाटू हो वो,
खाटू हो वो जब छोड़ूं वो प्राण मेरे।।

मैं रोता, दुनिया मुझ पर हंसती थी,
जान मेरी मेरे परिवार में बसती थी,
खुश है मगर, खुश है मगर,
खुश है मगर हर्ष ओ बाबा,
पाकर तेरा सहारा मेरे श्याम।।

बाबा मेरे हार गया हूं,
अब आकर संभालो मुझे,
दर पे तेरे ठहरा हुआ हूं,
अब दो तुम सहारा मुझे।।


थक सा गया हूँ मैं बाबा | Ayush Somani Latest Bhajan 2024 | Thak Sa Gaya Hu Me Baba

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post