आयो कहाँ से घनश्याम भजन
आयो कहाँ से घनश्याम भजन
आयो कहां से घनश्याम,
आयो कहां से घनश्याम,
रैना बिताई किस धाम,
रैना बिताई किस धाम, हाय राम,
आयो कहां से घनश्याम,
आयो कहां से घनश्याम।।
रात की जागी रे अंखिया है तोरी,
हो रही गली~गली जिया की चोरी,
हो नहीं जाना बदनाम, हाय राम,
आयो कहां से घनश्याम,
आयो कहां से घनश्याम।।
सज~धज तुमरी का कहूं रसिया,
ऐसे लगे तेरे हाथों में बंसिया,
जैसे कटारी लियो थाम, हाय राम,
आयो कहां से घनश्याम,
आयो कहां से घनश्याम।।
मैं ना कहूं कछु, मोसे ना रूठो,
तुम खुद अपने जियरा से पूछो,
बीती कहां पे कल शाम,
आयो कहां से घनश्याम,
आयो कहां से घनश्याम।।
आयो कहां से घनश्याम,
आयो कहां से घनश्याम,
रैना बिताई किस धाम,
रैना बिताई किस धाम, हाय राम,
आयो कहां से घनश्याम,
आयो कहां से घनश्याम।।
आयो कहां से घनश्याम,
रैना बिताई किस धाम,
रैना बिताई किस धाम, हाय राम,
आयो कहां से घनश्याम,
आयो कहां से घनश्याम।।
रात की जागी रे अंखिया है तोरी,
हो रही गली~गली जिया की चोरी,
हो नहीं जाना बदनाम, हाय राम,
आयो कहां से घनश्याम,
आयो कहां से घनश्याम।।
सज~धज तुमरी का कहूं रसिया,
ऐसे लगे तेरे हाथों में बंसिया,
जैसे कटारी लियो थाम, हाय राम,
आयो कहां से घनश्याम,
आयो कहां से घनश्याम।।
मैं ना कहूं कछु, मोसे ना रूठो,
तुम खुद अपने जियरा से पूछो,
बीती कहां पे कल शाम,
आयो कहां से घनश्याम,
आयो कहां से घनश्याम।।
आयो कहां से घनश्याम,
आयो कहां से घनश्याम,
रैना बिताई किस धाम,
रैना बिताई किस धाम, हाय राम,
आयो कहां से घनश्याम,
आयो कहां से घनश्याम।।
Aayo Kahan Se Ghanshyam
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
