अधमों को नाथ उबारना तुम्हें याद हो की ना याद हो
अधमों को नाथ उबारना तुम्हें याद हो की ना याद हो
अधमों को नाथ उबारना
अधमों को नाथ उबारना,
तुम्हें याद हो कि ना याद हो,
मेरे मुरलीधर, मेरे बंसीधर,
मदखल जनों का उतारना,
तुम्हें याद हो कि ना याद हो,
मेरे मुरलीधर, मेरे बंसीधर।
प्रहलाद जब मरने लगा,
खंजर पे सिर धरने लगा,
उस दिन का खंभ बिदारना,
तुम्हें याद हो कि ना याद हो,
मेरे मुरलीधर, मेरे बंसीधर।
धृतराष्ट्र के दरबार में,
दुखी द्रौपदी की पुकार में,
साड़ी के थान संवारना,
तुम्हें याद हो कि ना याद हो,
मेरे मुरलीधर, मेरे बंसीधर।
सुरराज ने जो किया प्रलय,
ब्रजधाम बसने के समय,
गिरवर नखों पर धारना,
तुम्हें याद हो कि ना याद हो,
मेरे मुरलीधर, मेरे बंसीधर।
इस जग से बिन्दु निराश है,
केवल तुम्हारी आस है,
बिगड़ी दशाएँ सुधारना,
तुम्हें याद हो कि ना याद हो,
मेरे मुरलीधर, मेरे बंसीधर।
अधमों को नाथ उबारना,
तुम्हें याद हो कि ना याद हो,
मेरे मुरलीधर, मेरे बंसीधर,
मदखल जनों का उतारना,
तुम्हें याद हो कि ना याद हो,
मेरे मुरलीधर, मेरे बंसीधर।
अधमों को नाथ उबारना,
तुम्हें याद हो कि ना याद हो,
मेरे मुरलीधर, मेरे बंसीधर,
मदखल जनों का उतारना,
तुम्हें याद हो कि ना याद हो,
मेरे मुरलीधर, मेरे बंसीधर।
प्रहलाद जब मरने लगा,
खंजर पे सिर धरने लगा,
उस दिन का खंभ बिदारना,
तुम्हें याद हो कि ना याद हो,
मेरे मुरलीधर, मेरे बंसीधर।
धृतराष्ट्र के दरबार में,
दुखी द्रौपदी की पुकार में,
साड़ी के थान संवारना,
तुम्हें याद हो कि ना याद हो,
मेरे मुरलीधर, मेरे बंसीधर।
सुरराज ने जो किया प्रलय,
ब्रजधाम बसने के समय,
गिरवर नखों पर धारना,
तुम्हें याद हो कि ना याद हो,
मेरे मुरलीधर, मेरे बंसीधर।
इस जग से बिन्दु निराश है,
केवल तुम्हारी आस है,
बिगड़ी दशाएँ सुधारना,
तुम्हें याद हो कि ना याद हो,
मेरे मुरलीधर, मेरे बंसीधर।
अधमों को नाथ उबारना,
तुम्हें याद हो कि ना याद हो,
मेरे मुरलीधर, मेरे बंसीधर,
मदखल जनों का उतारना,
तुम्हें याद हो कि ना याद हो,
मेरे मुरलीधर, मेरे बंसीधर।
अधमों को नाथ उबारना, तुम्हे याद हो की न याद हो ,, Dhanvantri das ji bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
