तू हारे का सहारा है हाँ मैंने भी पुकारा है
तू हारे का सहारा है हाँ मैंने भी पुकारा है
तू हारे का सहारा है,
जय जय जय श्री श्याम बोलो,
जय जय जय श्री श्याम,
जय जय जय श्री श्याम बोलो,
जय जय जय श्री श्याम।।
खाटू में मैं आया बाबा,
अब न जाऊंगा,
सारी ज़िंदगी चरणों में तेरे
मैं बिताऊंगा,
झूठे सारे रिश्ते-नाते,
तू सच्चा है बाबा,
मेरी भी सुन लो बाबा,
मैं भी आवाज लगाता,
तू सबका सहारा है,
हां मैंने भी पुकारा है,
तू हारे का सहारा है,
हां मैंने भी पुकारा है।।
जब से तेरे दर पे आया,
सब कुछ पाया है,
तुमने श्याम बाबा मेरा
मान बढ़ाया है,
जो भी तेरे दर पे आता,
झोली भर ले जाता,
हाथ जोड़ के खड़ा मैं बाबा,
ये आवाज लगाता,
तू सबका सहारा है,
हां मैंने भी पुकारा है,
तू हारे का सहारा है,
हां मैंने भी पुकारा है।।
तोरण द्वार पे आकर ये
एहसास होता है,
मुझको लगता बाबा मेरे
पास होता है,
‘मीत’ बाबा तुझको रिझाए,
तेरे भजन बनाता,
हाथ सिर पे रख दो अपना,
तेरी महिमा गाता,
तू सबका सहारा है,
हां मैंने भी पुकारा है,
तू हारे का सहारा है,
हां मैंने भी पुकारा है।।
जय जय जय श्री श्याम बोलो,
जय जय जय श्री श्याम,
जय जय जय श्री श्याम बोलो,
जय जय जय श्री श्याम।।
खाटू में मैं आया बाबा,
अब न जाऊंगा,
सारी ज़िंदगी चरणों में तेरे
मैं बिताऊंगा,
झूठे सारे रिश्ते-नाते,
तू सच्चा है बाबा,
मेरी भी सुन लो बाबा,
मैं भी आवाज लगाता,
तू सबका सहारा है,
हां मैंने भी पुकारा है,
तू हारे का सहारा है,
हां मैंने भी पुकारा है।।
जब से तेरे दर पे आया,
सब कुछ पाया है,
तुमने श्याम बाबा मेरा
मान बढ़ाया है,
जो भी तेरे दर पे आता,
झोली भर ले जाता,
हाथ जोड़ के खड़ा मैं बाबा,
ये आवाज लगाता,
तू सबका सहारा है,
हां मैंने भी पुकारा है,
तू हारे का सहारा है,
हां मैंने भी पुकारा है।।
तोरण द्वार पे आकर ये
एहसास होता है,
मुझको लगता बाबा मेरे
पास होता है,
‘मीत’ बाबा तुझको रिझाए,
तेरे भजन बनाता,
हाथ सिर पे रख दो अपना,
तेरी महिमा गाता,
तू सबका सहारा है,
हां मैंने भी पुकारा है,
तू हारे का सहारा है,
हां मैंने भी पुकारा है।।
#shyam तू हारे का सहारा है || FULL BHAJAN 2024 MEET LADLA 9017147153 #khatushyam #khatushyambhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
