माँ का संदेसा आया है कटरा मुझे बुलाया है

माँ का संदेसा आया है कटरा मुझे बुलाया है

माँ का संदेशा आया है,
कटरा मुझे बुलाया है,
पर्वत पर माँ का धाम है,
मुझे जाना नंगे पांव है।।

पर्वत पर एक गुफा बड़ी सुंदर,
जहाँ है मेरी मैया का मंदिर,
सिंह सवारी करती मैया है,
सर पर ओढ़े लाल चुनरिया है,
दर्शन से ही, मेरे सभी,
बन जाते बिगड़े काम हैं,
मुझे जाना नंगे पांव है,
माँ का संदेशा आया है,
कटरा मुझे बुलाया है।।

मैया का दरबार वो न्यारा है,
स्वर्ग से सुंदर वहाँ नज़ारा है,
नाचती गाती भक्तों की टोली,
गूंजे मैया का जयकारा है,
जय माता दी, कहते सभी,
लेते सब माँ का नाम है,
मुझे जाना नंगे पांव है,
माँ का संदेशा आया है,
कटरा मुझे बुलाया है।।

मेरी मैया है मेहरावाली,
भक्तों की करती है रखवाली,
सबकी मुरादें पूरी करती है,
लौटाती न किसी को भी खाली,
संकट हरे, झोली भरे,
सोनू ये बड़ी दयावान है,
मुझे जाना नंगे पांव है,
माँ का संदेशा आया है,
कटरा मुझे बुलाया है।।

माँ का संदेशा आया है,
कटरा मुझे बुलाया है,
पर्वत पर माँ का धाम है,
मुझे जाना नंगे पांव है।।


चैत्र नवरात्रि स्पेशल माँ का संदेशा आया है Ma Ka Sandesha Aya Hai Mata Rani Bhajan 

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post