जिसकी किरपा से जीवन चले करता है जो मेरे फैसले

जिसकी किरपा से जीवन चले करता है जो मेरे फैसले

जिसकी कृपा से जीवन चले,
करता है जो मेरे फैसले,
श्याम है मेरा श्याम,
वो मेरा सांवरा।।

मेरे घर से सुख अब जाएगा नहीं,
मेरे घर में दुख अब आएगा नहीं,
कोई भी ग़म अब नहीं पास आता है,
मेरा तो बस खुशियों से ही नाता है,
दीप खुशियों के मेरे घर में हैं जले,
जिसकी कृपा से जीवन चले,
करता है जो मेरे फैसले,
श्याम है मेरा श्याम,
वो मेरा सांवरा।।

मुझको कोई चिंता, न कोई है फिकर,
श्याम बन गया है अब मेरा हमसफर,
हर घड़ी श्याम अब मेरे साथ है,
सर पे मेरे हर घड़ी इसका हाथ है,
इनके कर्म से ही मेरे दिन हैं ये बदले,
जिसकी कृपा से जीवन चले,
करता है जो मेरे फैसले,
श्याम है मेरा श्याम,
वो मेरा सांवरा।।

मेरे घर पे इनका ही पहरा रहता है,
इनकी दया से ही परिवार चलता है,
इनकी नजर हर घड़ी रहती है मुझ पर,
पल रहा है शर्मा सिर्फ इनकी दया पर,
सत्कर्मों के फल से मुझको ये मिले,
जिसकी कृपा से जीवन चले,
करता है जो मेरे फैसले,
श्याम है मेरा श्याम,
वो मेरा सांवरा।।

जिसकी कृपा से जीवन चले,
करता है जो मेरे फैसले,
श्याम है मेरा श्याम,
वो मेरा सांवरा।।


बाबा ऐसी कृपा हो मेरा जीवन सफल हो, Baba aisi kripa mera jivan safal ho, New shyam bhajan with lyrics

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post