रहे जो श्याम भरोसे उसकी शान बड़ी कर देता

रहे जो श्याम भरोसे उसकी शान बड़ी कर देता

रहे जो श्याम भरोसे उसकी,
शान बड़ी कर देता है,
जिसने अकड़ दिखाई उसकी,
खाट खड़ी कर देता है।।

निर्बल को दुःख देते हैं जो,
निर्धन का अपमान करे,
गोरख धंधे करते करते,
खुद को ही धनवान कहे,
ऐसे लोगों के जीवन में,
दुःख की झड़ी कर देता है,
जिसने अकड़ दिखाई उसकी,
खाट खड़ी कर देता है।।

बाबा पे विश्वास है जिसको,
उसकी चांदी चांदी है,
जिसकी नैया श्याम भरोसे,
नैया पार लगा दी है,
झुके हुए सिर के ऊपर ये,
मोरछड़ी कर देता है,
जिसने अकड़ दिखाई उसकी,
खाट खड़ी कर देता है।।

जहाँ भरोसा और आस्था,
वहम का कोई काम नहीं,
‘चोखानी’ प्रेमी की बात से,
पीछे हटता श्याम नहीं,
जीवन की हर डगर सांवरा,
हरी भरी कर देता है,
जिसने अकड़ दिखाई उसकी,
खाट खड़ी कर देता है।।

रहे जो श्याम भरोसे उसकी,
शान बड़ी कर देता है,
जिसने अकड़ दिखाई उसकी,
खाट खड़ी कर देता है।।


रहे जो श्याम भरोसे - श्याम जी का बेहद प्यारा भजन - Ganesh Chaurasia - Shyam Bhajan ‪@SaawariyaMusic‬

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post