रट ले प्रभु का प्यारा नाम भजन
रट ले प्रभु का प्यारा नाम भजन
नाम प्रभु का मन में बसा ले,
श्याम नाम की महिमा गा ले।
इसमें लगे ना कोई दाम,
रसना गाये जा हरि नाम।
नाम जपते रहो, हरि दर्शन देंगे,
जनम-जनम के पाप कटेंगे।
मन को मिलेगा सच्चा आराम,
रसना गाये जा हरि नाम।
उठ कर ले हरि नाम कमाई,
वेदों ने भी इसकी महिमा गाई।
श्री चरणों का कर ले ध्यान,
रसना गाये जा हरि नाम।
श्याम नाम की महिमा गा ले।
इसमें लगे ना कोई दाम,
रसना गाये जा हरि नाम।
नाम जपते रहो, हरि दर्शन देंगे,
जनम-जनम के पाप कटेंगे।
मन को मिलेगा सच्चा आराम,
रसना गाये जा हरि नाम।
उठ कर ले हरि नाम कमाई,
वेदों ने भी इसकी महिमा गाई।
श्री चरणों का कर ले ध्यान,
रसना गाये जा हरि नाम।
Ratt Le Prabhu Ka Pyara Naam|Bhajan|Gurbachan Singh(Dimpy)
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
