सारी दुनिया का सुख चैन पाया ओ बाबा तेरी गलियों में
सारी दुनिया का सुख चैन पाया ओ बाबा तेरी गलियों में
सारी दुनिया का,
सुख-चैन पाया,
ओ बाबा तेरी गलियों में,
देखा तुमको तो,
ओ देखा तुमको तो,
मन हरसाया,
ओ बाबा तेरी गलियों में।।
देखा अजब नज़ारा,
खाटू धाम का,
जहां बोले प्रेमी,
जयकारा मेरे श्याम का,
मिला कहीं ना जो,
ओ मिला कहीं ना जो,
खाटू में पाया,
ओ बाबा तेरी गलियों में।।
तेरे चरणों की धूली,
मिल जाएगी,
बाबा, किस्मत फिर
मेरी जगमगाएगी,
तूने हारे हुए,
तूने हारे हुए,
को भी जिताया,
जो आया तेरी गलियों में।।
आंख भरी, दिल
रोया दीदार को,
कभी भूलूंगी ना,
तेरे उपकार को,
करी कृपा जो,
करी कृपा जो,
खाटू बुलाया,
ओ बाबा तेरी गलियों में।।
सारी दुनिया का,
सुख-चैन पाया,
ओ बाबा तेरी गलियों में,
देखा तुमको तो,
ओ देखा तुमको तो,
मन हरसाया,
ओ बाबा तेरी गलियों में।।
सुख-चैन पाया,
ओ बाबा तेरी गलियों में,
देखा तुमको तो,
ओ देखा तुमको तो,
मन हरसाया,
ओ बाबा तेरी गलियों में।।
देखा अजब नज़ारा,
खाटू धाम का,
जहां बोले प्रेमी,
जयकारा मेरे श्याम का,
मिला कहीं ना जो,
ओ मिला कहीं ना जो,
खाटू में पाया,
ओ बाबा तेरी गलियों में।।
तेरे चरणों की धूली,
मिल जाएगी,
बाबा, किस्मत फिर
मेरी जगमगाएगी,
तूने हारे हुए,
तूने हारे हुए,
को भी जिताया,
जो आया तेरी गलियों में।।
आंख भरी, दिल
रोया दीदार को,
कभी भूलूंगी ना,
तेरे उपकार को,
करी कृपा जो,
करी कृपा जो,
खाटू बुलाया,
ओ बाबा तेरी गलियों में।।
सारी दुनिया का,
सुख-चैन पाया,
ओ बाबा तेरी गलियों में,
देखा तुमको तो,
ओ देखा तुमको तो,
मन हरसाया,
ओ बाबा तेरी गलियों में।।
Baba Teri Galiyon Mein || Sangeeta Arora || Latest Shyam Baba Bhajan 2025
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
