हर घड़ी याद तेरी आये सोतन
हर घड़ी याद तेरी आये सोतन
हर घड़ी याद तेरी आए सोतन बन के,
मैं फिरूं श्याम, तेरे नाम की जोगन बन के।
हर घड़ी याद तेरी आए सोतन बन के,
मैं तेरी श्याम, तेरे नाम की जोगन बन के।
एक ज़माना था, बुलाने से चला आता था,
जिनको कण–कण में तेरा चेहरा नज़र आता था।
टूट गई मैं तो तेरे चेहरे का दर्शन करके,
मैं तेरी श्याम, तेरे नाम की जोगन बन के।
दर्द अब इनका बढ़ाने से अब भला क्या होगा?
श्याम जो रूठा, साथ छूटा, अब कहाँ होगा?
श्याम! ब्रजवास करूं इनकी वनवारी बन के,
मैं तेरी श्याम, तेरे नाम की जोगन बन के।
मैं फिरूं श्याम, तेरे नाम की जोगन बन के।
हर घड़ी याद तेरी आए सोतन बन के,
मैं तेरी श्याम, तेरे नाम की जोगन बन के।
एक ज़माना था, बुलाने से चला आता था,
जिनको कण–कण में तेरा चेहरा नज़र आता था।
टूट गई मैं तो तेरे चेहरे का दर्शन करके,
मैं तेरी श्याम, तेरे नाम की जोगन बन के।
दर्द अब इनका बढ़ाने से अब भला क्या होगा?
श्याम जो रूठा, साथ छूटा, अब कहाँ होगा?
श्याम! ब्रजवास करूं इनकी वनवारी बन के,
मैं तेरी श्याम, तेरे नाम की जोगन बन के।
Har Ghadi Yaad Teri Aaye Sautan Banke || हर घड़ी याद तेरी आये सौतन बनके ||SHRI DEVKINANDAN THAKUR JI
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
