दीवाने है तुम्हारे नाम के हम तो दीवाने है
दीवाने है तुम्हारे नाम के हम तो दीवाने है
दीवाने हैं तुम्हारे नाम के, हम तो दीवाने हैं,
तुम्हारे नाम के आशिक तो हम सदियों पुराने हैं।
हे! बाँधा प्रीत का बंधन तुमसे हमने जो सांवरिया,
ये रिश्ता प्यार से तुमको भी मेरे संग निभाने हैं।
दीवाने हैं तुम्हारे नाम के, हम तो दीवाने हैं।
है मक़सद ज़िंदगी का बस तुम्हारी चाकरी करना,
हमें लगता है अच्छा श्याम तेरी नौकरी करना।
गुज़रते हैं तुम्हें जो याद करके वो हँसी लम्हे,
वो इक-इक पल तुम्हारे नाम के लगते सुहाने हैं।
दीवाने हैं तुम्हारे नाम के, हम तो दीवाने हैं।
बिठाया मन के मंदिर में तुम्हारी सँवारे मूरत,
इन आँखों की ज़रूरत बन गई तेरी प्यारी सूरत।
ना हो जब तक तेरा दीदार, पाती चैन न आँखें,
मेरी दीवानगी को सँवारे तू खूब जाने हैं।
दीवाने हैं तुम्हारे नाम के, हम तो दीवाने हैं।
तुम्हारे नाम की मुझपे ऐसी चढ़ी खुमारी है,
समझ में ये नहीं आता — ये कैसी बेक़रारी है।
तुम्हारे नाम की मस्ती में कुंदन खोया रहता है,
सुना, लख़्ते ने कितने और भी तेरे फ़साने हैं।
तुम्हारे नाम के आशिक तो हम सदियों पुराने हैं।
तुम्हारे नाम के आशिक तो हम सदियों पुराने हैं।
हे! बाँधा प्रीत का बंधन तुमसे हमने जो सांवरिया,
ये रिश्ता प्यार से तुमको भी मेरे संग निभाने हैं।
दीवाने हैं तुम्हारे नाम के, हम तो दीवाने हैं।
है मक़सद ज़िंदगी का बस तुम्हारी चाकरी करना,
हमें लगता है अच्छा श्याम तेरी नौकरी करना।
गुज़रते हैं तुम्हें जो याद करके वो हँसी लम्हे,
वो इक-इक पल तुम्हारे नाम के लगते सुहाने हैं।
दीवाने हैं तुम्हारे नाम के, हम तो दीवाने हैं।
बिठाया मन के मंदिर में तुम्हारी सँवारे मूरत,
इन आँखों की ज़रूरत बन गई तेरी प्यारी सूरत।
ना हो जब तक तेरा दीदार, पाती चैन न आँखें,
मेरी दीवानगी को सँवारे तू खूब जाने हैं।
दीवाने हैं तुम्हारे नाम के, हम तो दीवाने हैं।
तुम्हारे नाम की मुझपे ऐसी चढ़ी खुमारी है,
समझ में ये नहीं आता — ये कैसी बेक़रारी है।
तुम्हारे नाम की मस्ती में कुंदन खोया रहता है,
सुना, लख़्ते ने कितने और भी तेरे फ़साने हैं।
तुम्हारे नाम के आशिक तो हम सदियों पुराने हैं।
Chanann ho gaya eh char chfere ॥ Welcome Bhajan॥ Anandpur bhajans॥ Bhajan Bandagi॥ Suman Sharma॥
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
