मेरे बाबा का आया है द्वार चलो जी सब नमन करें
मेरे बाबा का आया है द्वार चलो जी सब नमन करें
मेरे बाबा का आया है द्वार, चलो जी सब नमन करें,
नमन करें, साईं भजन करें।।
सबका मालिक तू ही साईं, द्वार पे तेरे संगत आई,
बिगड़ी पल में सबकी बनाए, जो भी दर पे तेरे आए,
सभी भक्तों को देते हो प्यार,
चलो जी सब नमन करें, नमन करें, साईं भजन करें।।
सुन लो विनती साईं गिरधारी, जग में तेरी महिमा न्यारी,
हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई, तुझको माने दुनिया सारी,
तेरे भक्तों में छाया है खुमार,
चलो जी सब नमन करें, नमन करें, साईं भजन करें।।
सच्चे मन से साईं मना लो, मन में अपने साईं बसा लो,
साईं माला फेर लो भक्तों, बुरे कर्म सब छोड़ दो अब तो,
मेरे साईं जी कर दो उधार,
चलो जी सब नमन करें, नमन करें, साईं भजन करें।।
सबकी मंजिल तेरा द्वार, जग में तुम करते उजियार,
दर्शन को तेरे अंखियां तरसे, प्यास में तेरी नैना बरसे,
भाग्य मेरा भी देना संवार,
चलो जी सब नमन करें, नमन करें, साईं भजन करें।।
नमन करें, साईं भजन करें।।
सबका मालिक तू ही साईं, द्वार पे तेरे संगत आई,
बिगड़ी पल में सबकी बनाए, जो भी दर पे तेरे आए,
सभी भक्तों को देते हो प्यार,
चलो जी सब नमन करें, नमन करें, साईं भजन करें।।
सुन लो विनती साईं गिरधारी, जग में तेरी महिमा न्यारी,
हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई, तुझको माने दुनिया सारी,
तेरे भक्तों में छाया है खुमार,
चलो जी सब नमन करें, नमन करें, साईं भजन करें।।
सच्चे मन से साईं मना लो, मन में अपने साईं बसा लो,
साईं माला फेर लो भक्तों, बुरे कर्म सब छोड़ दो अब तो,
मेरे साईं जी कर दो उधार,
चलो जी सब नमन करें, नमन करें, साईं भजन करें।।
सबकी मंजिल तेरा द्वार, जग में तुम करते उजियार,
दर्शन को तेरे अंखियां तरसे, प्यास में तेरी नैना बरसे,
भाग्य मेरा भी देना संवार,
चलो जी सब नमन करें, नमन करें, साईं भजन करें।।
Mere Baba Ka Aaya - मेरे बाबा का आया || शिरडी सांई बाबा का बहुत ही प्यारा भजन || पुनीत नरूला #Jmd
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
About Bhajan -
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
साईं बाबा की महिमा जग में न्यारी है—हर धर्म, हर जाति, हर समुदाय के लोग उन्हें मानते हैं और उनके दरबार में संगत करने आते हैं। उनके भक्तों में भक्ति का खुमार छाया रहता है, जिससे सभी को शांति और आनंद मिलता है।
Mere Baba Ka Aaya - मेरे बाबा का आया || शिरडी सांई बाबा का बहुत ही प्यारा भजन || पुनीत नरूला Jmd
Song :Mere Baba Ka Aaya
Album : Naina Thag Lenge
Singer : Puneet Narula
Song :Mere Baba Ka Aaya
Album : Naina Thag Lenge
Singer : Puneet Narula
यह भजन भी देखिये
- वो देखो खुशिया मिल रही साई के द्वार में
- साईं ने जहाँ-जहाँ भी ज्योत जगाई है
- झोली भरता यहाँ आके संसार है
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
