परदा मुख से हटा मुरलीवाले

परदा मुख से हटा मुरलीवाले

परदा मुख से हटा मुरलीवाले, 
तेरी महफ़िल में आए दीवाने।
तूने मुखड़ा था इसमें छुपाया, 
सारे भक्तों को पागल बनाया,
हमको यूं न सता मुरलीवाले, 
तेरी महफ़िल में आए दीवाने।।

दिल करे तेरा दीदार पाए,
मन के मंदिर में तुझको बसाए,
हमसे नज़रे मिला मुरलीवाले,
तेरी महफ़िल में आए दीवाने।।

सारी दुनिया से नाता है तोड़ा,
अब तेरे संग नाता है जोड़ा,
हमको अपना बना मुरलीवाले,
तेरी महफ़िल में आए दीवाने।।


परदा मुख से हटा मुरलीवाले | Beautiful श्याम भजन | by Dinesh Vats | लेटेस्ट भजन | HD

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post