श्री राधे नाम अपार तू रट ले राधे राधे

श्री राधे नाम अपार तू रट ले राधे राधे

श्री राधे नाम अपार, तू रट ले राधे राधे,
तेरे काम बनेंगे सारे, तू रट ले राधे राधे।।

जो राधे-राधे जो गाएगा, 
वो जीवन सफल बनाएगा,
इस नाम की महिमा भारी है,
तू रट ले राधे राधे।।

कोई राधे जैसा कोई और नहीं, 
इस नाम का कोई छोर नहीं,
इस नाम में तीनों लोक बसें,
तू रट ले राधे राधे।।

राधा का नाम जो गाएगा, 
वो श्याम को भी पा जाएगा,
इस नाम में तीनों लोक बसें,
तू रट ले राधे राधे।।

हरि, दिल की तमन्ना मेरी है, 
जब इस दुनिया से जाऊं मैं,
राधे-राधे सब लोग कहें, 
मैं गाऊं राधे राधे।।


Tu Rat le Radhe Radhe ~ Shree Radhe Naam Apaar (श्री राधा नाम आपार ) ~ Hari Sharma ~ Saawariya

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 

Song - Shree Radhe Naam Apaar 
Singer - Hari Sharma ( 9599548647, 9811196301 )
Music - Karan Wahi

यह भजन भी देखिये

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post