मिला दो श्याम से ऊधो तेरा गुण हम भी गायेंगे

मिला दो श्याम से ऊधो तेरा गुण हम भी गायेंगे

मिला दो श्याम से उधो,
तेरा गुण हम भी गाएंगे।।

मुकुट सिर मोर पंखन का,
मकर कुण्डल है कानों में,
मकर कुण्डल है कानों में,
मनोहर रूप मोहन का,
देखकर दिल को रिझाएंगे,
मिला दो श्याम से उधो,
तेरा गुण हम भी गाएंगे।।

हमको छोड़ गिरधारी,
गए जब से नहीं आए,
गए जब से नहीं आए,
उन्हीं के चरणों में सिर धर,
कि हम उनको मनाएंगे,
मिला दो श्याम से उधो,
तेरा गुण हम भी गाएंगे।।

प्रेम हम से लगाकर के,
बिसारा नन्द नंदन ने,
बिसारा नन्द नंदन ने,
खता क्या हो गई हमसे,
अर्ज़ अपनी सुनाएंगे,
मिला दो श्याम से उधो,
तेरा गुण हम भी गाएंगे।।

कभी फिर आप गोकुल में,
हमें दर्शन दिखाएंगे,
हमें दर्शन दिखाएंगे,
तो ‘ज्ञानानन्द’ हम उनको,
नहीं दिल से भुलाएंगे,
मिला दो श्याम से उधो,
तेरा गुण हम भी गाएंगे।।

मिला दो श्याम से उधो,
तेरा गुण हम भी गाएंगे।।


Ayodhyadas-Mila do Shyam se Udho (Raag-Kalaavati)

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post